Elvish Yadav: रेव पार्टी कंट्रोवर्सी के बीच दोस्तों संग पार्टी करने निकले एल्विश यादव, चेहरे पर दिखी बड़ी-सी स्माइल
Elvish Yadav Photos: नोएडा रेव पार्टी कंट्रोवर्सी को लेकर इन दिनों एल्विश यादव का नाम विवादों में छाया हुआ है. विवादों में आने के बाद एल्विश यादव पहली बार पब्लिकली नजर आए हैं. शनिवार की शाम एल्विश यादव मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर अपने दोस्तों के साथ नजर आए. इस दौरान एल्विश यादव के चेहरे पर बड़ी-सी स्माइल देखने को मिली.
कंट्रोवर्सी के बीच एल्विश यादव को पैपराजी ने मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर शुक्रवार की शाम स्पॉट किया. इस दौरान बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव ब्लू कलर का ट्रैक सूट पहने नजर आए. एल्विश ने पैपराजी के सामने खूब स्माइलिंग पोज भी दिए.
एल्विश यादव को तस्वीरों मे मुस्कुराते और कॉन्फिडेंस के साथ देखा जा सकता है. एल्विश हाथ में कॉफी का गिलास लेकर कैमरा के लिए पोज करते दिखाई दे रहे हैं.
एल्विश यादव इस फोटो में रेस्टोरेंट से बाहर एक बड़ी-सी स्माइल के साथ निकलते दिखाई दे रहे हैं और बाहें फैलाकर पैपराजी का स्वागत कर रहे हैं. एल्विश यादव की लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
एल्विश बेहद कॉन्फिडेंस के साथ पैपराजी के सामने पोज देने के बाद, हाथ जोड़कर अपने दोस्तों के साथ गाड़ी में बैठकर निकल जाते हैं.
कंट्रोवर्सी के बीच एल्विश यादव का इस तरह से दोस्तों संग पार्टी करने निकलना कुछ लोगों को सुहा रहा है तो कुछ यूट्यूबर पर तंज कसते नजर आ रहे हैं. बता दें, एल्विश यादव एक सोशल मीडिया स्टार हैं, यूट्यूब से खूब पॉपुलैरिटी बटोरने के बाद एल्विश ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और शो जीतकर इतिहास रच दिया था.