बच्चों को फोन देने से पहले ऑन कर दें 5 सेटिंग्स, गलती से भी नहीं देख पाएंगे गलत कंटेंट

Smartphone Tips for Kids: आजकल बच्चे ज्यादातर समय फोन पर ही बिताते हैं. फोन की मदद से बच्चे अपनी ऑलाइन क्लास कर सकते हैं. लेकिन, फोन पर बच्चे ऐसी चीजों को एक्सेस कर सकते हैं जो उनके मतलब की न हों. इससे माता-पिता को चिंता होती है कि कहीं वे गलत चीजें न देख लें. इसलिए बच्चों को फोन देते समय थोड़ी सावधानी बरतना सावधानी भरा कदम हो सकता है. आज हम आपको 5 जरूरी सेटिंग्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप बच्चों को स्मार्टफोन देने से पहले इनेबल कर सकते हैं.

रमन कुमार Sun, 03 Mar 2024-4:31 pm,
1/5

Parental Control

ज्यादातर फोन में पैरेंटल कंट्रोल का ऑप्शन होता है. यह फीचर माता-पिता के लिए बहुत काम का साबित हो सकता है. इस फीचर को ऑन करने से आप ये तय कर सकते हैं कि बच्चे स्मार्टफोन पर कौन से ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं, कौन सी वेबसाइट देख सकते हैं और कौन सी चीजें उनके लिए सही नहीं हैं.

 

2/5

Content Filter

कंटेंट फिल्टर फीचर गलत वेबसाइट्स, एडल्ट कंटेंट और दूसरी खराब चीजों को रोक देता है. इससे बच्चे गलती से ऐसी चीजें नहीं देख पाएंगे, जो उनके लिए सही नहीं है. ये फीचर प्रोटेक्शन की एक एक्सट्रा लेयर प्रदान करता है. 

 

3/5

Safe Search

सेफ सर्च ऑप्शन वेब ब्राउजर और सर्च इंजन में होता है. यह फीचर वेब ब्राउजिंग करते समय काम आता है. इसे चालू करने से जब बच्चा कुछ सर्च करेगा, तो उसे सिर्फ उम्र के हिसाब से सही चीजें ही दिखेंगी. माता-पिता बच्चों को फोन देने से पहले इसे इनेबल कर सकते हैं. 

 

4/5

App Permissions

कुछ ऐप्स लोकेशन, कॉन्टैक्ट और फोटो जैसी चीजों को देखने की परमिशन मांगते हैं. आप इन परमिशन्स को चेक करें और सिर्फ जरूरी परमिशन ही दें. इससे बच्चों की जानकारी सुरक्षित रहेगी. पेरेंट्स इस फीचर को बच्चों को फोन देने से पहले ऑन कर सकते हैं. 

5/5

Screen Time Limit

इस फीचर की मदद से आप ये सेट कर सकते हैं कि बच्चा एक दिन में कितने घंटे फोन इस्तेमाल कर सकता है. इससे बच्चों को फोन पर ज्यादा समय बिताने की आदत नहीं पड़ेगी और उनकी आंखों को भी आराम मिलेगा.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link