Shahrukh Khan की फिल्म की हीरोइन को पहचाना क्या? कभी सादगी पर फिदा थे लड़के; आज 23 सालों बाद और भी हो गईं बोल्ड
Bollywood Actress: साल 2000 में शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कई एक्ट्रेस थीं लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहीं प्रीति झांगियानी जिनकी सादगी को देख हर कोई उन पर मर मिटा था.
मुंबई में स्पॉट हुईं मोहब्बतें गर्ल
बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जो आए, छाए और फिर ना जाने रातों रात कहां गायब हो गए. उन्हीं में से एक हैं मोहब्बतें से चर्चा में आईं प्रीति झांगियानी जिनकी सादगी पर उस वक्त हर लड़का मर मिटा था. हर किसी की जुबां पर उस वक्त एक ही नाम था और वो था प्रीति का.
बोल्ड अंदाज में दिखीं
लेकिन आज 23 सालों के बाद प्रीति कितनी बदल चुकी हैं वो इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं. प्रीति को मंगलवार की रात उनके हसबैंड के साथ स्पॉट किया गया जहां उनका बोल्ड अंदाज देखने को मिला. कभी अपनी सादगी के लिए मशहूर प्रीति का अंदाज आज पूरी तरह बदला –बदला दिखा.
हसबैंड के साथ हुईं स्पॉट
नियॉन कलर की वन पीस आउटफिट में प्रीति कहर ढाती दिखीं. लेकिन उनकी स्माइल आज भी उतनी ही खूबसूरत है जितनी सालों पहले थीं. आज भी उनकी ब्यूटी में कहीं कोई कम नहीं आई है.
एक्टिंग से बना चुकी हैं दूरी
प्रीति झांगियानी ने यूं तो कई फिल्में कीं लेकिन आज भी उन्हें मोहब्बतें की किरन के रोल में ही याद किया जाता है. इस किरदार के लिए उन्हें काफी फेम मिला था. जिसमे वो सीधी सादी सिंपल सी लड़की के रोल में थीं और अपनी सादगी से उन्होंने खूब सुर्खियां बंटोरीं.
सादगी पर मर मिट थे फैंस
आवारा पागल दीवाना, चांद के पार चलो, चाहत, बाज के अलावा भी उनकी फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी रही लेकिन 2013 के बाद से वो फिल्मी दुनिया से दूर हैं. अगर वो नजर भी आईं तो वो प्रोजेक्ट्स इतनी सुर्खियां नहीं बंटोर पाएं. लेकिन भले ही प्रीति एक्टिंग से दूर हों लेकिन आज भी उन्होंने खुद को हीरोइन की तरह मेंटेन रखा है.