हर महिला के पास जरूर होने चाहिए ये 5 स्किन केयर प्रोडक्ट्स, जानिए इनकी अहमियत

Skin Care Products For Women: हमारी त्वचा बहुत सेंसिटिव होती है और इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम अपने स्किन की केयर करना तो भूल ही जाते हैं. ऐसे में प्रदूषण और स्ट्रेस त्वचा को और भी ज्यादा डल और बेजान बनाते जा रहे हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे स्किन केयर प्रोडक्ट्स बताने जा रहे है जो हर किसी महिला के पास होने चाहिए जिससे उनकी त्वचा ग्लोइंग और सॉफ्ट रहें साथ ही साथ ब्लैकहेड्स और डेड स्किन सेल्स भी हट जाए. इसके साथ ही फेस में ऑयल का प्रोडक्शन भी कम हो.

1/5

आई क्रीम

इसे आपको अपनी आंखों के आस-पास के एरिया में लगाना चाहिए जिससे डार्क सर्कल कम हों. आइज के करीब की जगह बहुत सेंसिटिव होती है जो पॉल्यूशन से जल्दी इफेक्ट हो सकती है साथ ही ये एरिया ऐसा है जिस पर उम्र बढ़ने के लक्षण ज्यादा जल्दी दिखाई देने लगते हैं. आई क्रीम त्वचा को मुलायम और हाइड्रेट बनाए रखेगी.

2/5

सनस्क्रीन

सनस्क्रीन लोशन और क्रीम आपके फेस पर पड रही हार्मफुल यूवी रेज से बचाता हैं. घर से बाहर निकलने से पहले चेहरे पर सनस्क्रीन जरूर लगाए. अगर दिन के समय बाहर जा रहे हैं खासकर तब जब आप ऑफिस, कॉलेज जाती है, तो आपको रोजाना सनस्क्रीन लगानी चाहिए. इसका इस्तेमाल करने से धूप की वजह से त्वचा पर टैनिंग भी नहीं होगी जिससे अनइवेन स्किन टोन जैसी परेशानियों से राहत मिलेगी. इसके अलावा अगर आप समंदर किनारे छुट्टियां मनाने जा रही हैं तो ये क्रीम आपके ट्रैवल बैग में होनी ही चाहिए.

3/5

एक्सफोलिएटर टूल

एक्सफोलिएशन आपकी डेड स्किन सेल्स को हटाने और नई त्वचा बनाने का काम करता हैं, जिससे आपके चेहरे पर चमक बरकरार रह सकें.  अगर फेस को रूखी और परतदार नहीं बनाना चाहती हैं तो स्किन को एक्सफोलिएट करना बहुत जरूरी है. आप एक्सफोलिएटर टूल जैसे कि ग्रेन्यूलर स्क्रब, लूफा, ड्राई ब्रश या DIY प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं.

4/5

क्लींजर

ये एक ऐसा जरूरी प्रोडक्ट है जो हर महिला के पास होना ही चाहिए. जब आप स्किन केयर रूटीन स्टार्ट करती हैं. तो इसकी शुरुआत हमेशा क्लींजर से हो तो बेहतर है. आपको ये कॉस्मेटिक अपनी त्वचा के हिसाब से खरीदना है तो मार्केट में आसानी से मिल जाएगा. ये चेहरे से गंदगी हटाने में आपकी मदद करेगा और पोर्स को भी खोलेगा, जिससे आपकी स्किन हेल्दी रहेगी. 

5/5

फेस सीरम

फेस सीरम आपकी स्किन को न्यूट्रिशन और मॉइस्ट रखने में मदद करता है साथ ही ये आपकी त्वचा को मुलायम भी बनाता है ताकि चेहरे पर प्रोडक्टस का एब्जॉर्बशन सही से हो सके. फेस सीरम में रेटिनॉल होता है, जो स्किन को टाइट रखने और महीन रेखाओं को भी कम करने का काम करता है. यानी ये एक तरह से एंजी एजिंग प्रोडक्ट के तौर पर काम करता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link