Evil Eye: पैरों में पहनते हैं ईविल आई एंकलेट? जान लें क्या पैरों में पहनना है सही या पड़ता है बुरा प्रभाव

Evil Eye Anklet Benefits: आजकल ईविल आई का ट्रेंड चल गया है. कोई इस आभुषण को गले में पहनता है तो कोई हाथ में तो कई लोग इसे अब पैरों में भी एंकलेट के रूप में पहनने लगे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ईविल आई एक प्रकार का नजरिया है, जो नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखने में मदद करता है.

शिल्पा जैन Feb 13, 2024, 15:30 PM IST
1/5

बुरी नजर से बचाता है ईविल आई

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुरी बलाओं से बचने के लिए आजकल लोग ईविल आई पहनते हैं. पहले इसे गले और हाथ में ब्रेसलेट के रूप में ही पहनते थे. लेकिन अब बाजार में कई प्रकार के ऑप्शन दिखने लगे हैं. बाजार में इन दिनों ईविल आई एंकलेट भी खूब आ रहे हैं.  

2/5

क्या पैरों में पहनना है सही?

मार्केट में मिल रही ईविल आई एंकलेट को लेकर लोगों के दीमाग में एक प्रश्न आता है कि क्या इसे पैरों में पहनना सही है? क्या पैरों में पहनने से इसका प्रभाव उल्टा हो जाता है. तो चलिए जानते हैं क्या ईविल आई को पैरों में पहनना सही है या नहीं.  

3/5

ईविल आई पैरों में पहनना शुभ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पैरों में ईविल आई पहनना गलत नहीं है. दरअसल इसे खासकर की महिलाओं को बाएं पैर में पहनना चाहिए. कहते हैं कि इसे पैर में पहनने से व्यक्ति पर बुरी नजर आ असर नहीं होता. 

4/5

ईविल आई धारण करने के फायदे

ईविल आई पहनने से बुरी आत्मा के साथ नकारात्मक ऊर्जा व्यक्ति के आसपास तक नहीं भटकती है. कहते हैं कि पैरों से ऊर्जा का संचार होता है और इसलिए पैरों में खासकर की बाएं पैर में ईविल आई को धारण करने से अच्छी ऊर्जा का संचार होता है, जो पूरे शरीर में सकारात्मक उर्जा को और भी बढ़ा देती है. 

किसी भी प्रकार की शक्ति पहले ईविल आई से ही टकराती है. यदि वह सकारात्मक ऊर्जा होती है तभी शरीर में प्रवेश करती है वरना व्यक्ति के आसपास तक नहीं भटकती. 

5/5

नीले रंग के ईविल आई को करें ग्रहण

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नीले रंग को नेपच्यून ग्रह से जोड़ा गया है. आंखों के रूप में पहने जाने वाले इस नजरिये को पैरों में पहनना शुभ मानते हैं. यह कई प्रकार के लाभ तो पहुंचाती ही है साथ ही नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखने में मदद करती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link