इस साल Mark Zuckerberg पर जमकर हुई पैसों की बारिश, बन गए दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी

Mark Zuckerberg Networth: फेसबुक के फाउंडर Mark Zuckerberg दुनिया भर में जाना माना नाम हैं. वे फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा के सीईओ भी हैं. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में उनका नाम आता है. इसलिए लोगों में इस बात को लेकर चर्चा रहती है कि वे कितनी संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास कितनी दौलत है. आपको बता दें कि मार्क जुकरबर्ग इस साल बहुत अमीर हो गए हैं. उनकी संपत्ति में $87.3 बिलियन का इजाफा हुआ है. आइए आपको बताते हैं कि उनके पास कितनी दौलत है.

रमन कुमार Dec 09, 2024, 23:31 PM IST
1/5

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक इस बढ़ोतरी के बाद अब वे दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनसे ज्यादा अमीर सिर्फ एलन मस्क और जेफ बेजोस हैं. जुकरबर्ग के पास इतना पैसा है कि वो वॉरेन बफेट, केन ग्रिफिन, पीटर थिएल और मार्क क्यूबन जैसे कई अमीर लोगों की कुल संपत्ति से ज्यादा अमीर हैं.

 

2/5

Mark Zuckerberg की कुल संपत्ति

आपको बता दें कि मार्क जुकरबर्ग की कुल संपत्ति $215 बिलियन हो गई है. अमीरों की लिस्टे में उनसे पहले सिर्फ एलन मस्क और जेफ बेजोस का नाम आता है जिनके पास $362 बिलियन और $240 बिलियन की संपत्ति है. 

 

3/5

जुकरबर्ग इतने अमीर कैसे हो गए?

मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा का शेयर मार्केट में बहुत अच्छा चल रहा है. इस साल शेयर की कीमत 80% बढ़ गई है. इससे कंपनी की कीमत भी बहुत बढ़ गई है. मेटा का मूल्यांकन अब $1.5 ट्रिलियन से ज्यादा हो गया है

 

4/5

जुकरबर्ग की संपत्ति में इजाफा

मेटा के अच्छे प्रदर्शन के कारण जुकरबर्ग की संपत्ति भी तेजी से बढ़ी है. इसके साथ ही वॉरेन बफेट जैसे कुछ अमीर लोग अपना पैसा दान कर देते हैं, जिससे जुकरबर्ग की तुलना में उनकी संपत्ति कम बढ़ती है. 

 

5/5

बफेट, ग्रिफिन, थिएल की नेटवर्थ में वृद्धि

बर्कशायर हैथवे के शेयर की कीमत में बढ़ोतरी के कारण बफेट की नेटवर्थ इस साल $27.2 बिलियन बढ़ी है. साथ ही ग्रिफिन, थिएल और क्यूबन की संपत्ति में $5.9 बिलियन, $6.7 बिलियन और $1.2 बिलियन की बढ़ोतरी हुई है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link