60 साल की हो गई ये बच्ची, फिल्म इंडस्ट्री में चलता है सिक्का, कभी तंगी के चलते स्टोर रूम में गुजारा बचपन; अब करोड़ों की है मालकिन

Guess This Famous Celebrity: इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने अपनी पहचान बनाने के लिए सालों तक काफी संघर्ष किया, जिसके बाद आज उनको वो मुकाम हासिल है, जहां तक पहुंचने के लिए बाकी दूसरे आज संघर्ष कर रहे हैं. आज हम आपको फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी ही शख्सियत के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज 60 साल की हो गईं, लेकिन लगती नहीं. उन्होंने भी पिता की मौत के बाद तंगी और संघर्ष कर अपना बचपन बिताया और आज पूरी फिल्म इंडस्ट्री में उनका सिक्का चलता है. क्या आपने इन्हें पहचाना?

वंदना सैनी Jan 09, 2025, 08:42 AM IST
1/6

कौन है ये मशहूर हस्ती?

इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिनके बारे में लोग बेहद कम जानते हैं. आज हम आपको इंडस्ट्री की एक ऐसी ही मशहूर हस्ती के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आज बच्चा-बच्चा जानता हैं, लेकिन यहां तक का सफर तय करने में उनको कितने पापड़ बेलने पड़े और कितना संघर्ष करना पड़ा इसके बारे में कोई नहीं जानता. तो चलिए बताते हैं इनके संघर्ष की कहानी और आपको बताते हैं कि आखिर कौन है ये मशहूर हस्ती?

2/6

आज मना रहीं अपना 60वां जन्मदिन

आज हम आपको जिस हस्ती के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक शानदार कोरियोग्राफर, निर्देशक और एक्टर भी हैं. उन्होंने अपने करियर में 80 से ज्यादा फिल्में बनाई, जिनमें ज्यादातर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रहीं. इसके अलावा इन्होंने 100 से ज्यागा गानों को कोरियोग्राफर किया, जिनको आज बच्चा-बच्चा सुनना पसंद करता है. अगर आप फोटो में उनको पहचान पा रहे हैं कि ये कोई और नहीं बल्कि फराह खान हैं, जो आज अपना 60वां जन्मदिन मना रही हैं. 

3/6

37 साल से फिल्म इंडस्ट्री पर कर रही राज

फराह खान का जन्म 9 जनवरी, 1965 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता का नाम कामरान खान था, जो एक स्टंटमैन और फिल्म निर्माता थे. फराह की मां मेनका ईरानी एक्ट्रेस हनी और डेजी ईरानी की बहन थीं. फराह ने अपने करियर की शुरुआत 80 के दशक में की थी. उन्होंने 1988 में फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' के गाने 'पहला नशा' से कोरियोग्राफी की शुरुआत की. उनको इंडस्ट्री में 37 साल हो चुके हैं. आज वो एक फेमस फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर हैं. बॉलीवुड में उनका खास नाम और पहचान है. 

4/6

नेशनल अवॉर्ड विनर रहीं फराह

उनको नेशनल अवॉर्ड भी मिला है. अपने एक इंटरव्यू में फराह ने बताया था कि उन्होंने अपनी ज्यादातर कमाई टीवी से की है. उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया है, जिनमें ‘मैं हूं ना’ (2004), ‘ओम शांति ओम’ (2007), ‘तीस मार खां’ (2010) और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ (2014) जैसे कई नाम शामिल है. इनमें से ‘मैं हूं ना’ और ‘ओम शांति ओम’ सुपरहिट रहीं. टीवी में भी फराह का बड़ा योगदान रहा है. वो ‘इंडियन आइडल’, ‘नच बलिए’ और ‘द खतरा शो’ जैसे कई शोज में जज रह चुकी हैं. 

5/6

8 साल छोटे शिरीष कुंदर पर आया दिल

अगर फराह की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2004 में 8 साल छोटे पेशे से फिल्ममेकर और एडिटर शिरीष कुंदर से शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'मैं हूं ना' के सेट पर हुई थी. दोनों ने लगभग सात महीने तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर गोवा में सगाई की और कुछ दिनों बाद शादी कर ली. दोनों ने तीन बार शादी की रस्में निभाईं. पहले रजिस्टर्ड मैरिज, फिर दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज से और आखिर में निकाह. दोनों के तीन बच्चे हैं बेटा हैं जार और दो बेटिया दिवा और आन्या. 

6/6

फराह खान की टोटल नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फराह खान की टोटल नेटवर्थ 350 करोड़ रुपये से ज्यादा है. वो एक गाना कोरियोग्राफ करने के लिए लाखों रुपये चार्ज करती हैं. फराह और उनके पति की एक प्रोडक्शन कंपनी भी है, जिससे उन्हें अच्छी कमाई होती है. वो मुंबई के एक शानदार अपार्टमेंट में अपने पति और तीन बच्चों के साथ रहती हैं. फराह अक्सर अपने घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब फराह एक बार फिर टीवी पर लौट रही हैं. वो ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ शो में बतौर जज नजर आएंगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link