डेब्यू में `पंजा`... WTC में विकेटों का `शतक`, 13 साल के करियर में अश्विन के खास रिकॉर्ड्स

R Aswhin Records: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दिग्गज अश्विन ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया. उन्होंने टीम इंडिया को 13 साल तक सेवा दी. इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए. इतने लंबे करियर में अश्विन की कुछ खास उपलब्धियों पर नजर डालते हैं..

काव्य यादव Dec 18, 2024, 23:41 PM IST
1/5

2011 में किया था डेब्यू

अश्विन ने नवंबर 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने इस मैच में नौ विकेट लिए और उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली पारी में ही पांच विकेट लेने का कारनामा किया था.

 

2/5

2012 में लिए 12 विकेट

अश्विन ने अगस्त 2012 में पहली बार टेस्ट मैच में 10 या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में 85 रन देकर 12 विकेट लिए थे. अश्विन 2015 में आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचे थे. 2016 में उन्हें आईसीसी का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर चुना गया था

 

3/5

चैंपियन टीम का हिस्सा रहे

अश्विन 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे. वनडे विश्व कप 2011 में वह शुरुआती चरण में खेले थे लेकिन उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी विशेष कर बारिश से प्रभावित फाइनल में अहम भूमिका निभाई थी. अश्विन 2010 और 2016 में एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी थे. 

 

4/5

सबसे तेज 500 विकेट

अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 250, 300 और 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं. उनसे पहले पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने यह उपलब्धि हासिल की थी. अश्विन फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ 98 टेस्ट मैच में इस मुकाम पर पहुंचे थे.

 

5/5

WTC में 100 विकेट लेने वाले पहले बॉलर

अश्विन मार्च 2022 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे. गेंद से शानदार 2016 में आईसीसी का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर चुना गया था। उन्हें 2011 से 2020 तक आईसीसी की दशक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में भी चुना गया था

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link