आग ने तबाह कर दिया था 900 साल पुराना मशहूर चर्च, आज उद्घाटन, Photo में देखें भव्‍यता

Notre Dame Fire: यूनेस्को की वर्ल्‍ड हैरिटेज साइट में शामिल फ्रांस के नोट्रे डेम कैथेड्रल चर्च को आज फिर से खोला जाएगा. विनाशकारी आग लगने के बाद बीते 5 साल से इसका पुनर्निर्माण चल रहा था. रेनोवेशन के बाद बेहद खूबसूरत नजर आ रहे चर्च की फोटो सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.

श्रद्धा जैन Dec 08, 2024, 07:17 AM IST
1/7

Notre Dame Opening Today: फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपना वादा पूरा किया और नोट्रे डेम कैथेड्रल चर्च को आज से फिर से खोलने जा रहे हैं. 5 साल पहले लगी विनाशकारी आग ने 900 साल पुरानी इस इमारत को भारी नुकसान पहुंचाया था, जिसके बाद इसे बंद कर दिया गया था. जीर्णोद्धार के बाद आज रविवार से यह जनता के लिए फिर से खुल रहा है.

2/7

2000 ओक के पेड़ों से बनाई नई छत

900 साल पुराने इस ऐतिहासिक स्थल के पुनर्निर्माण में हजारों वास्तुकारों और कारीगरों ने काम किया. इसमें 2000 शिल्‍पकार, वास्तुकार आदि शामिल हैं. नोट्रे डेम चर्च के पुनर्निर्माण में छत की मरम्मत, नए पत्थर का काम, 17वीं शताब्दी के तेल चित्रों की बहाली और क्षतिग्रस्त खिड़कियों का नवीनीकरण आदि शामिल था. छत की पुनर्निर्माण के लिए लगभग 2,000 ओक के पेड़ों का इस्तेमाल किया गया.

3/7

आर्कबिशप ने दी 3 बार दस्‍तक

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस के आर्कबिशप लॉरेंट उलरिच ने नोट्रे डेम के दरवाजे पर 3 बार दस्तक दी, यह आधिकारिक तौर पर कैथेड्रल के फिर से खुलने का प्रतीक है. 

4/7

आग ने तबाह कर दिया था चर्च का बड़ा हिस्‍सा

अप्रैल 2019 को फ्रांस के इस प्रसिद्ध नोट्रे डेम कैथेड्रल में लगी भीषण आग ने इसकी छत का अधिकांश हिस्‍सा नष्‍ट कर दिया था. इसके साथ ही 12वीं शताब्दी की गॉथिक शैली की कृति का शिखर भी गिर गया था. चर्च के अंदर के तैलीय चित्रों, कलाकारी के शानदार नमूनों को भी भारी नुकसान हुआ था. आग की भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे बुझाने में करीब 400 फायर फाइटर्स को 15 घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. 

5/7

800 मिलियन डॉलर हुए खर्च

बीते 5 साल यानी कि 2,055 दिन की कड़ी मेहनत और योजनाबद्ध काम के बाद चर्च फिर से जनता के लिए तैयार है. नोट्रे डेम चर्च के पुनर्निर्माण में 800 मिलियन डॉलर का खर्च हुआ है. इस दौरान इमारत के 40,000 वर्ग मीटर पत्थर को भी साफ किया गया. जिस पर सदियों से काफी धूल और गंदगी जमा हो गई थी.

6/7

मैक्रों ने किया था बहाली का वादा

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक वादा किया था कि वे 5 साल में इस चर्च को दोबारा तैयार करवाकर जनता के लिए खोल देंगे. उन्‍होंने वादा पूरा किया और रविवार को अधिकारिक कार्यक्रम में इस चर्च को फिर से खोला जाएगा. नोट्रे डेम के उद्घाटन में कई देशों के प्रमुख पहुंचेंगे, जिसमें अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूके के प्रिंस विलियम आदि शामिल हैं. मैक्रों ने नोट्रे डेम कैथेड्रल को आग से बचाने के लिए और फिर उसके पुनर्निर्माण में काम करने वालों के प्रति आभार जताया है.

7/7

हर साल आते थे 1.2 करोड़ लोग

2019 में आग लगने से पहले तक हर साल इस नोट्रे डेम चर्च में करीब 12 मिलियन (1.2 करोड़) लोग आते थे. उम्‍मीद है कि जल्‍द ही चर्च में फिर से ऐसी ही रौनक होगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link