Fridge Vastu Tips: गलती से भी इन 5 चीजों को फ्रिज पर मत रखना, वरना घर से चली जाएगी सुख-समृद्धि; आज ही कर डालें सफाई

Fridge Vastu Tips in Hindi: हममें से अधिकतर लोग फ्रिज के ऊपर अक्सर कई चीजें रख देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना वास्तु नियमों के खिलाफ है. कहते हैं कि ऐसा करने से घर की समृद्धि धीरे-धीरे खत्म होने लग जाती है.

देविंदर कुमार Dec 08, 2024, 08:41 AM IST
1/5

सोना-चांदी और पैसा

कई लोग भूलवश सोना-चांदी या पैसों को जेवरात को फ्रिज के ऊपर रख देते हैं. ऐसा करना वास्तु नियमों के खिलाफ माना जाता है. जिससे परिवार को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ जाती है. लिहाजा ऐसा करने से बचना चाहिए.

 

2/5

फिश एक्वेरियम

घर का इंटीरियर बेहतर करने के लिए कई लोग फिश एक्वेरियम खरीदकर लाते हैं. उनमें से कुछ लोग उस एक्वेरियम को फ्रिज के ऊपर रख देते हैं. वास्तु शास्त्रियों की मानें तो ऐसा करने से एक्वेरियम में मौजूद मछलियां बीमार होने लग जाती हैं, जिससे उनकी मौत हो सकती है. इसका दोष पूरे परिवार को झेलना पड़ता है.

 

3/5

बांस का पौधा

बांस के पौधे को गलती से भी फ्रिज के ऊपर नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. इसके बजाय आप इसे घर में किसी टेबल या ऐसी सेफ जगह लगाएं, जहां यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मददगार हो सके. फ्रिज के ऊपर रखने से केवल परेशानी आती है और कुछ नहीं.

4/5

दवाइयां

हम लोग अक्सर दवाइयों को जहां चाहे, वहां रख देते हैं. इनमें से फ्रिज भी शामिल है. लेकिन यह सही आदत नहीं है. असल में फ्रिज से निकलने वाली गर्मी दवाओं के असर को खत्म कर देती है, इसलिए कोशिश करें कि दवाइयां हमेशा किसी सूखी और ठंडी जगह पर ही रखी जाएं. 

 

5/5

अवार्ड- ट्रॉफी

काफी लोग अपने फ्रिज को शोकेस की तरह यूज करना पसंद करते हैं. वे फ्रिज के ऊपर अपने अवार्ड-ट्रॉफी को रखकर सजा देते हैं लेकिन यह आदत परिवार के लिए घातक मानी जाती है. ऐसा करने से परिवार पाई-पाई के लिए मोहताज हो सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link