PHOTOS: माथे पर तिलक और दंडवत होकर टेका माथा, अक्षरधाम मंदिर में यूं भक्तिभाव में डूबे ब्रिटिश PM ऋषि सुनक

Rishi Sunak Akshata Murthy Akshardham Temple Photos: ब्रिटेन (UK) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता के साथ आज सुबह अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पूरे भक्तिभाव से स्वामी नारायण के दर्शन किए. आपको बताते चलें कि G-20 समिट में दूसरे दिन का मंथन शुरू होने से पहले कड़ी सुरक्षा में मंदिर पहुंचे थे. जहां उन्होंने पूरे विधिविधान से पूजा अर्चना की. इस धार्मिक यात्रा में सुनक ने गागर में सागर बटोरने की कोशिश की. उन्होंने दंडवत होकर माथा टेका. आरती की और वहां मौजूद लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.

1/11

अक्षरधाम मंदिर में पूजा-अर्चना

सबसे पहले ऋषि सुनक अक्षरधाम प्रमुख की मूर्ति के पास पहुंचे उनके बारे में जानकारी हासिल करते हुए. अक्षरधाम मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार साथ रक्षा सूत्र बंधवाया. वह पैदल चलकर मंदिर दर्शन करने पहुंचे. 

2/11

भक्तिभाव में डूबे सुनक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी के साथ सुबह 6:51बजे अक्षरधाम मंदिर पहुंचे और ठीक 7:43 पर मंदिर से निकल गए. प्रधानमंत्री सुनक ने करीब 52 मिनट का समय मंदिर परिसर में व्यतीत किया और विशेष पूजा अर्चना की. इस दौरान मंदिर के आस-पास कड़े सुरक्षा इंतजाम थे.

3/11

राम दरबार में हाजिरी

सुनक मंदिर में विराजमान भगवान की हर प्रतिमा के सामने पहुंचे. 

4/11

प्रतीक चिन्ह सौंपा गया

सुनक और उनकी पत्नी ने वहां मंदिर के हर प्रोटोकाल का पालन किया. 

5/11

दंडवत प्रणाम

ऋषि सुनक ने दंडवत माथा टेककर पूरे भक्तिभाव से भगवान की आराधना की.

6/11

भक्तिभाव से हुई पूजा

ब्रिटिश पीएम सुनक ने कहा कि उन्हें जब भी मौका मिलेगा वो दर्शन करने आएंगें.

7/11

हिंदू होने पर गर्व

सुनक ब्रिटेन से लेकर हिंदुस्तान तक हर जगह कह चुके हैं. कि उन्हें अपने हिंदू होने पर गर्व है.

8/11

बारिश के बीच दर्शन

ऋषि सुनक बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच अपने काफिले के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. इस दौरान हल्की बारिश हो रही थी, जिस वजह से सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मंदिर परिसर में छाता लिए नजर आए.

9/11

कोने-कोने तक पहुंचने की कोशिश

अपनी इस धार्मिक यात्रा में सुनक और उनकी पत्नी ने धार्मिक महत्व से जुड़ी हर चीज को बड़ी बारीकी से समझा.

10/11

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें

सुनक और उनकी पत्नी की सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

11/11

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link