Movies and web Series in August: थियेटर से लेकर ओटीटी तक, सीक्वल की भरमार, पूरे महीने वीकेंड रहेगा खास

Movies and Web Series Sequel Releasing in August: मनोरंजन की नजर से अगस्त का महीना और भी खास होने वाला है. कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं लेकिन खास इसलिए भी हैं क्योंकि थियेटर से ओटीटी तक सीक्वल की भरमार है.

पूजा चौधरी Aug 08, 2023, 17:57 PM IST
1/5

शानदार होगा अगस्त

इस महीने बॉक्स ऑफिस से लेकर ओटीटी तक मचने वाला है धमाल. कई बड़ी हिट फिल्मों के सीक्वल रिलीज के लिए तैयार हैं जिनका इंतजार बेसब्री से दर्शक सालों से कर रहे थे. यानि हर हफ्ते वीकेंड होने वाला है शानदार.

 

2/5

मेड इन हेवन 2 हो रही 10 अगस्त को रिलीज

Made in Heaven 2: शुरुआत ओटीटी से ही करते हैं. 2019 में रिलीज मेड इन हेवन का दूसरा सीजन रिलीज के लिए तैयार है. बस 2 दिन बाद प्राइम वीडियो पर मेड इन हेवन 2 को स्ट्रीम किया जाएगा. इस सीरीज का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे थे. जिसमें इस बार पुरानी कास्ट के साथ कुछ नए चेहरे भी दिखेंगे.

3/5

ओएमजी 2 लेकर फिर लौटे अक्षय

OMG 2: परेश राल, अक्षय कुमार स्टारर ओएमजी को लेकर भले ही कॉन्ट्रोवर्सी हुई लेकिन ये फिल्म लोग आज तक भुल नहीं सके हैं. अब ओएमजी 2 नई कहानी और नई कास्ट के साथ फिर से स्क्रीन पर आ रही है. सिनेमाघरों में 11 अगस्त को फिल्म रिलीज होगी जिसमें अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में हैं.

4/5

ड्रीम गर्ल 2 रिलीज को है तैयार

Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना स्टारर ड्रीम गर्ल 2 भी रिलीज के लिए रेडी है. 25 अगस्त को थियेटर में आ रही है पूजा एक बार फिर आपके दिलों को धड़काने. आयुष्मान के साथ इस फिल्म में अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आने वाली हैं.

5/5

फिर मचेगा थियेटर में गदर

Gadar 2: 2 दशक पहले रिलीज इस फिल्म ने क्या गदर मचाया था वो सब जानते हैं और अब बारी है गदर 2 की जो थियटेर में इस शुक्रवार रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आया और अब फिल्म के प्रमोशन में जुटी कास्ट काफी पॉजीटिव हैं. 15 अगस्त से ठीक पहले इस वीकेंड गदर 2 आप देख सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link