Gandhi Family Lunch: ठंड में गरम-गरम भटूरे.. मां सोनिया के साथ राहुल-प्रियंका और दामाद वाड्रा ने की दावत, देखें PHOTOS
Gandhi Family Lunch PHOTOS: दिल्ली की सर्दियों में गरमागरम भटूरे और मजेदार खाने का स्वाद लेना किसे पसंद नहीं होता.. गांधी परिवार भी इस मौसम का भरपूर आनंद ले रहा है. हाल ही में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा एक रेस्टोरेंट में लंच करते नजर आए. इस खास मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए, तस्वीरों के जरिए जानें गांधी परिवार की दावत की खास बातें.
गांधी परिवार एक साथ लंच पर
इस तस्वीर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा एक टेबल पर साथ बैठे हैं. सभी के चेहरे पर मुस्कान है और माहौल काफी खुशमिजाज लग रहा है.
भटूरे की झलक
इस स्लाइड में एक बड़े और फूले हुए भटूरे की तस्वीर है. ऐसा लग रहा है कि खाने की इस दावत का मुख्य आकर्षण यही था. भटूरे की साइज पर नजरें टिक जा रही हैं.
सोनिया गांधी का सादगी भरा अंदाज
सोनिया गांधी इस तस्वीर में खाना चखती नजर आ रही हैं. उनकी सादगी और शांत स्वभाव तस्वीर में साफ झलक रहा है. साथ ही परिवार के साथ समय बिताने का सुकून भी स्पष्ट दिख रहा है.
बेटी संग रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी
रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी भटूरे को दिखाते हुए काफी खुश नजर आ रहे हैं. लगता है कि यह लंच उनके लिए खास था. साथ में उनकी बेटी के प्यारी स्माइल भी उसकी क्यूटनेस बयां कर रही है.
खाने की थाली का नजारा
तस्वीर में टेबल पर खाने की कई चीजें रखी हुई हैं. इसमें भटूरे, छोले, सलाद और अन्य व्यंजन शामिल हैं. खाने की यह दावत स्वादिष्ट दिख रही है. सॉफ्ट ड्रिंक के साथ लजीज व्यंजन देख आपके मुंह में भी पानी आ सकता है.
सर्दियों में परिवार संग मस्ती
आखिरी तस्वीर में गांधी परिवार के सदस्य एक-दूसरे के साथ समय बिताते हुए दिख रहे हैं. यह तस्वीर सर्दियों के इस खास मौके को यादगार बनाती है. एक फ्रेम में पूरे गांधी परिवार को देखना उनका चाहने वालों को कभी-कभी ही नसीब होता है. इन तस्वीरों को राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस तस्वीर के उन्होंने 'इट्स टाइम फॉर फैमिल लंच' कैप्शन दिया है.