8 घंटे में बस 290 KM सफर, नदी के ऊपर धनुष जैसी पटरी पर चलती है रेल; ये है दुनिया की सबसे धीमी ट्रेन

ग्लेशियर एक्सप्रेस को दुनिया की सबसे धीमी एक्सप्रेस ट्रेन कहा जाता है. यह ट्रेन 291 ब्रिज और 91 टनल से होकर गुजरती है लेकिन सिर्फ 291 किलोमीटर की दूरी तय करती है.

सुदीप कुमार Sun, 22 Sep 2024-6:28 pm,
1/5

Worlds slowest express train price

स्विट्जरलैंड में चलने वाली ग्लेशियर एक्सप्रेस जर्मेट और सेंट मोरिट्ज के प्रमुख पर्वत रिसॉर्ट्स को जोड़ती है. यह ट्रेन स्विस आल्प्स में एंडरमैट से होकर गुजरती है. लगभग 8 घंटे यह ट्रेन लोकल ट्रेनों की तरह चलती है और 291 किलोमीटर की दूरी तय करती है. 

 

2/5

ग्लेशियर एक्सप्रेस ऐसी ट्रेन नहीं है जो बस एक जगह से दूसरी जगह जाती है. यह यह ट्रेन स्विटजरलैंड ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे खूबसूरत ट्रेन जर्नी में से एक है. यह ट्रेन 291 पुलों, 91 सुरंगों और ओबराल्प पास से होकर गुजरती है. ओबराल्प दर्रा समुद्र तल से 2033 मीटर ऊपर है.

 

3/5

पूरी यात्रा के दौरान आपको इंजीनियरिंग की अविश्वसनीय कारनामे देखने को मिलेगी. क्योंकि ट्रेन की पटरी कई कठिन रास्तों से गुजरती है. जैसे- लैंडवेसर नदी से 65 मीटर ऊपर बना लैंडवेसर वियाडक्ट पुल जो कि धनुषाकार है.

 

4/5

स्विस आल्प्स पर्वत से होकर गुजरती यह ट्रेन यात्रियों को मनोरम प्राकृतिक सुंदरता और बेहतरीन टेक्नोलॉजी के लिए आकर्षित करती है. इस ट्रेन में हर यात्री के लिए विंडो सीट की व्यवस्था होती है. साथ ही इसमें लग्जरी बार, ऑन-बोर्ड इंटरटेनमेंट और पर्सनल टूर गाइड की भी सुविधा है.

 

5/5

ग्लेशियर एक्सप्रेस में सफर करने के लिए रिजर्वेशन होना अनिवार्य है. छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए कोई टिकट शुल्क नहीं है. वहीं, एक्सीलेंस क्लास में हर यात्री के लिए रिजर्वेशन अनिवार्य है चाहे वह किसी भी उम्र का हो. ट्रेन की वेबसाइट के मुताबिक, एक्सीलेंस क्लास की एक टिकट की कीमत 476 स्विस फ्रैंक यानी लगभग 46 हजार रुपये है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link