IIT ही नहीं, इन 5 कॉलेजों से भी Google करता है हायरिंग, एडमिशन मिलते ही सेट हो जाएगा करियर
Top Engineering Colleges for Google Placement: भारत में आईआईटी निश्चित रूप से ही इंजीनियरिंग के लिए सबसे बेस्ट इंस्टीट्यूट हैं. लेकिन गूगल की नजर आईआईटी के अलावा देश के इन टॉप 5 कॉलेजों पर भी रहती हैं, जिनके बारे में इस खबर में बताया गया है. गूगल यहां के स्टूडेंट्स को काफी हाई पैकेज पर हायर करता है.
1. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी (BITS Pilani):
BITS पिलानी इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की फील्ड में एक प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट है. यहां के छात्र न केवल टेक्निकल नॉलेज में मजबूत होते हैं, बल्कि वे हमेशा नए विचारों को सीखने और अपनाने के लिए उत्सुक रहते हैं. यही कारण है कि गूगल जैसी दिग्गज टेक्निकल कंपनियां यहां से प्रतिभाशाली छात्रों को भर्ती करने के लिए उत्सुक रहती हैं.
2. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, त्रिची (NIT Trichy):
NIT त्रिची देश के सबसे अच्छे NIT में से एक है. यहां की पढ़ाई काफी कठिन होती है, लेकिन यही कठिन मेहनत छात्रों को एक सफल इंजीनियर बनने के लिए आवश्यक मजबूत आधार प्रदान करती है. NIT त्रिची के छात्र अपनी टेक्निकल एबिलिटी और प्रॉब्लम सॉल्व करने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं.
3. दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, दिल्ली (DTU Delhi):
दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी भारत का एक और प्रतिष्ठित संस्थान है, जिसे गूगल प्लेसमेंट के लिए प्राथमिकता देता है. डीटीयू कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में कई बेहतरीन कोर्स ऑफर करता है, जिनसे कई छात्र गूगल में सफल करियर बनाते हैं.
4. वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर (VIT Vellore):
वीआईटी अपने कॉम्प्रिहेंसिव इंजीनियरिंग कोर्स और प्रैक्टिकल एजुकेशन पर जोर देने के लिए जाना जाता है. इंस्टीट्यूट का सिलेबस छात्रों को इंडस्ट्री की वास्तविक चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे VIT के ग्रेजुएट गूगल जैसी कंपनियों के लिए बेहद आकर्षक बन जाते हैं.
5. अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई (Anna University, Chennai):
अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई में एक प्रमुख सार्वजनिक राज्य विश्वविद्यालय है, जो विभिन्न इंजीनियरिंग और टेक्निकल कोर्स ऑफर करता है. यह एकेडमिक उत्कृष्टता और मजबूत उद्योग संबंधों के लिए प्रसिद्ध है.