गोरखपुर से सिर्फ चंद घंटे दूर हैं ये 3 दिलकश हिल स्टेशन, आप खुद ही देख लीजिए
दिलकश हिल स्टेशन
क्या आप जानते हैं कि गोरखपुर से 100-300 किलोमीटर के अंदर कई दिलकश हिल स्टेशन भी हैं. जी हां, अगर आप गोरखपुर के पास किसी हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं तो सबसे करीब में पोखरा, बांदीपुर और पालपा की सुंदरता देख सकते हैं.
पोखरा
पोखरा नेपाल की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां हर साल बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए आते है. पोखरा से गोरखपुर की दूरी 278किमी के लगभग है .
बांदीपुर
नेपाल का बांदीपुर हिल स्टेशन भी गोरखपुर से 268किमी है. आप अगर गोरखपुर के आसपास रहते है तो आप बांदीपुर भी घूमने की प्लानिंग कर सकते है. अगर आप बांदीपुर घूमने जाते है तो आप यहां पर पैराग्लाइडिंग, कैविंग, राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और हाइकिंग जैसी एक्टविटिज कर सकते है.
पालपा
पालपा नाम से फेमस ये हिल स्टेशन नेपाल में है और गोरखपुर से इसकी दूरी मात्र 152Km है.
हिमालय की सुंदरता
पालपा में आप हिमालय की सुंदरता निहार सकते है. इसके अलावा आप यहां पर तानसेन दरबार, तानसेन बाज़ार और भैरवस्थान मंदिर को भी घूम सकते है.