India vs Australia KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अहम मैच को जीतकर टीम इंडिया की नजर सीरीज में बढ़त हासिल करने पर है.
Trending Photos
India vs Australia KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अहम मैच को जीतकर टीम इंडिया की नजर सीरीज में बढ़त हासिल करने पर है. पर्थ में भारत पहला टेस्ट जीता था. वहीं, एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था. भारत के लिए इस सीरीज में ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं. उनकी नजर मेलबर्न में भी शानदार प्रदर्शन करने पर होगी.
राहुल भारत के टॉप बल्लेबाज
कप्तान रोहित शर्मा द्वारा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद मध्य क्रम में खेलने का विकल्प चुनने के बाद केएल राहुल पहले ही टेस्ट से ओपनिंग कर रहे हैं. वह स्विंग और उछाल वाली गेंद पर बेहद शांत और आत्मविश्वास से भरे हुए दिखाई दिए हैं. वह अब तक सीरीज में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने छह पारियों में 47.00 की औसत से 235 रन बनाए हैं. इसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 84 रन है.
खास उपलब्धि हासिल करने का मौका
राहुल के पास मेलबर्न टेस्ट के दौरान एक दुर्लभ उपलब्धि हासिल करने का शानदार मौका है. बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतकों की हैट्रिक लगाने का मौका है. अपने पिछले दो बॉक्सिंग डे मैचों में उन्होंने शतकीय पारी खेली है. 2021 और 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने सैकड़ा लगाया है. राहुल ने 2021 में सेंचुरियन में मिली जीत में 123 और 23 रन की पारी खेली थी. इसके बाद 2023 में इसी मैदान पर उन्होंने 101 और 4 रन बनाए थे. हालांकि, टीम इंडिया इस मैच में हार गई थी.
ये भी पढ़ें: Explained: 8 मैच, 5 टीमें और 2 जगह...WTC Final की रोमांचक लड़ाई, भारत-ऑस्ट्रेलिया के साथ रेस में पाकिस्तान
राहुल का इस साल प्रदर्शन
राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में सि एक बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला है. वह 2014 में उनका डेब्यू टेस्ट था. उस मौके पर उन्होंने तीन और एक रन बनाए थे. वह फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इस साल आठ टेस्ट में राहुल ने 39.08 की औसत से 469 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं. 14 पारियों में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 86 रन रहा है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में उन्होंने नौ मैचों में 41.00 की औसत से 574 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: अजूबा: स्टेडियम में इंगेजमेंट...बच्चे ने भी लिया जन्म, पाकिस्तान के लाइव मैच में डबल खुशखबरी
मेलबर्न टेस्ट के लिए दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड (उपकप्तान), जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.