ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली के निशाने पर ये महारिकॉर्ड, इंजमाम उल हक से निकल जाएंगे आगे

Virat Kohli Records India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा. शुक्रवार (6 दिसंबर) को एडिलेड ओवल में शुरू होने वाला यह मैच डे-नाइट होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा. भारत ने अब तक चार डे-नाइट टेस्ट खेले हैं और उनमें से तीन में जीत हासिल की है. भारत का आखिरी डे-नाइट टेस्ट 2022 में 12 से 14 मार्च तक बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ था. उसके बाद से टीम इंडिया ने अब तक पिंक बॉल से नहीं खेला है.

रोहित राज Dec 04, 2024, 12:40 PM IST
1/5

साल का बेहतर अंत करना चाहेंगे कोहली

रनों के मामले में कोहली के लिए यह साल चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन बड़े मौकों पर बेहतर प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता को कम करके नहीं आंका जा सकता. यहां मैच जीतने वाला प्रदर्शन उन्हें साल का अंत मजबूती से करने और 2025 में नए जोश के साथ आगे बढ़ने के लिए जरूरी आत्मविश्वास दे सकता है.

2/5

ब्रैडमैन की बराबरी करने का मौका

हाल के वर्षों में खराब फॉर्म के बावजूद विराट कोहली ने अपनी पुरानी फॉर्म की झलक दिखाई है. वह डोनाल्ड ब्रैडमैन के बाद किसी एक टीम के खिलाफ 10 या उससे अधिक शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 11 शतक लगाए थे. कोहली के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 शतक हैं. एक सेंचुरी लगाकर वह ब्रैडमैन की बराबरी कर सकते हैं.

3/5

SENA देशों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज

इंजमाम उल हक SENA देशों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज हैं. उनके नाम 1135 रन हैं. विराट कोहली ने 811, चेतेश्वर पुजारा ने 773, अजिंक्य रहाणे ने 737, यूनिस खान ने 733, सईद अनवर ने 733, राहुल द्रविड़ ने 731 और सचिन तेंदुलकर ने 644 रन बनाए हैं.

4/5

कोहली तोड़ेंगे बड़ा रिकॉर्ड

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बाकी बचे 4 मैचों में एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं. विराट SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन सकते हैं. इंजमाम उल हक 1135 रन के साथ टॉप पर हैं. विराट कोहली 811 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में वह इंजमाम से आगे निकल सकते हैं.

5/5

डे-नाइट टेस्ट में कोहली का रिकॉर्ड

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद शतक बनाया था. इससे भारत पहला टेस्ट मैच 295 रन से जीता था. कोहली डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने अब तक 4 पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 46.17 की औसत से 277 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 136 रन रहा है. उन्होंने इकलौता शतक बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में लगाया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link