कभी थे चॉकलेटी बॉय, अब निकल गई तोंद...फूल गया चेहरा और मुंडवा लिया सिर, दिए थे 17 किसिंग सीन; पहचाना कौन हैं ये?
Himanshu Malik Changed Look: जब `तुम बिन` (Tum Bin) फिल्म रिलीज हुई थी तो फिल्म के तीनों लीड एक्टर्स का चार्म देखने लायक था. लेकिन धीरे-धीरे तीनों सितारों की पॉपुलैरिटी गिर गई और सभी स्क्रीन से गायब हो गए. लेकिन हाल ही में `उलझ` फिल्म की स्क्रीनिंग पर `ख्वाहिश` फिल्म एक्टर हिमांशु मलिक (Himanshu Malik) जैसे ही पहुंचे तो हर कोई उन्हें देखकर शॉक्ड हो गया. निकला हुआ पेट, फूला हुआ चेहरा और शेव्ड शेयर. देखिए हिमांशु मलिका का ये चौंकाने वाला लुक जिसे देखकर सभी हक्का-बक्का रह गए.
उलझ स्क्रीनिंग में पहुंचे हिमांशु
50 साल के हिमांशु मलिक 'उलझ' फिल्म की स्क्रीनिंग पर ग्रे कलर की पैंट और ब्लू कलर की प्रिंटेड शर्ट पहनकर पहुंचे. एक्टर ने जैसे ही रेड कार्पेट पर एंट्री ली तो उनके लुक ने सभी को हिलाकर रख दिया.
शॉकिंग लुक
निकला हुआ पेट, बढ़ा हुआ वजह और फूला हुआ चेहरा देखकर हर कोई दंग रह गया. ऊपर से एक्टर ने सिर भी मुंडवाया हुआ था. हिमांशु मलिक ने पैप्स के सामने फोटोज क्लिक करवाने लगे. हिमांशु की ये फोटोज जैसे ही वायरल हुई तो वो लाइमलाइट में आ गए.
क्या से क्या हो गए
ये वही हिमांशु मलिक हैं जिनके चॉकलेटी लुक की वजह से उनकी गर्ल्स फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा थी. खास तौर पर 'तुम बिन' फिल्म के बाद जिसमें लव ट्राइंगिल था.
दिए थे 17 किसिंग सीन
इस फिल्म के बाद हिमांशु मलिक ने मल्लिका शेरावत के साथ 'ख्वाहिश' फिल्म की थी. ये एक बोल्ड फिल्म थी जिसमें हिमांशु और मल्लिका ने 17 लिपलॉक सीन दिए थे. जिनकी उस वक्त खूब चर्चा हुई थी. इस फिल्म के बाद हिमांशु 'एलओसी कारगिल', 'रोग', 'रेन', 'कोई आप सा', 'सजनी', 'मल्लिका', 'यमला पगला दीवाना' में नजर आए लेकिन कोई भी फिल्म वो जादू नहीं चला पाई.
गुमनाम हो गए
आखिरी बार हिमांशु '3 स्टोरीज' में नजर आए थे जिसमें पुलिसमैन गणपत राव का रोल निभाया था. ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. उसके बाद हिमांशु स्क्रीन से गायब हो गए.