Honda Elevate SUV इतना देगी Mileage, लॉन्च से पहले हो गया खुलासा, बुकिंग जारी

Honda Elevate Mileage: होंडा एलिवेट (कॉम्पैक्ट एसयूवी) की कीमतों का ऐलान इस साल सितंबर में होगा. फिलहाल, इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले कार निर्माता ने एलिवेट के माइलेज आंकड़ों का खुलासा कर दिया है.

लक्ष्य राणा Jul 25, 2023, 13:17 PM IST
1/5

Honda Elevate

होंडा कार्स इंडिया ने हाल ही में ऑल न्यू एलिवेट (कॉम्पैक्ट एसयूवी) पेश की है. इसके लिए 21,000 रुपये की टोकन राशि के साथ प्री-बुकिंग जारी है. हालांकि, अभी इसकी कीमतों का ऐलान नहीं हुआ है. इसकी कीमतों को इस साल सितंबर में जारी किया जाएगा. फिलहाल, इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले कार निर्माता ने एलिवेट के माइलेज आंकड़ों का खुलासा कर दिया है.

2/5

Honda Elevate

होंडा एलिवेट के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट का माइलेज 15.31 किमी प्रति लीटर और इसके पेट्रोल सीवीटी वर्जन का माइलेज 16.92 किमी प्रति लीटर होने का दावा किया गया है. यह एआरएआई-प्रमाणित माइलेज आंकड़े हैं. यानी, वास्तविक दुनिया में ड्राइविंग स्थितियों के आधार पर माइलेज इससे अलग हो सकता है.

3/5

Honda Elevate

गौरतलब है कि होंडा एलिवेट में 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 121 bhp और 145 Nm आउटपुट देता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी का ऑप्शन मिलेगा. इसके पेश किए जाने से पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन भी ऑफर किए जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

4/5

Honda Elevate

फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच टीएफटी स्क्रीन, नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट , पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, लेन वॉच कैमरा, छह एयरबैग और लेवल-2 ADAS दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा एलिवेट के बेस वेरिएंट की कीमत 11 लाख रुपये होने की उम्मीद है. 

5/5

Honda Elevate

ऑल न्यू होंडा एलिवेट की टेस्ट ड्राइव अगले महीने से शुरू होगी. लॉन्च होने पर यह हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी को टक्कर देगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link