कौन हैं कबीर बहिया, जिसके साथ कृति सेनन ने सेलिब्रेट किया क्रिसमस

who is kabir bahia: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर क्रिसमस सेलिब्रेट करते हुए की फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक्ट्रेस अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ नजर आ रही हैं. आइए जानते हैं कौन है कबीर बहिया.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 25, 2024, 05:18 PM IST
  • कौन हैं कबीर बहिया
  • कृति संग क्या है रिश्ता
कौन हैं कबीर बहिया, जिसके साथ कृति सेनन ने सेलिब्रेट किया क्रिसमस

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन क्रिसमस सेलिब्रेट कर रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरे शेयर की हैं. लेकिन एक तस्वीर ने फैंस का ध्यान खींचा हैं. दरअसल 1 फोटो में एक्ट्रेस अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ नजर आई हैं. सोशल मीडिया लोगों के जेहन में सवाल आ रहा है कि कृति सेनन का रुमर्ड बॉयफ्रेंड कौन है. 

कौन हैं कबीर बहिया 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

कबीर बहिया ब्रिटेन के अग्रणी ट्रैवल एजेंसी के मालिक कुलजिंदर बहिया के बेटे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कबीर 24 साल के हैं वहीं कृति सेनन 33 साल की है. कृति सेनन और कबीर बहिया के बीच 9 साल का ऐज गेप है. 

पढ़ाई 
कबीर बहिया ने रीजेंट यूनिवर्सिटी लंदन से बिजनेस, मैनेजमेंट, मार्केटिंग एंड सर्विसेज की पढ़ाई की है. कबीर की नेटवर्थ के बारे में ज्यादा जानकारी नही हैं लेकिन उनके परिवार की नेटवर्थ 4000 करोड़ रुपये है. वहीं कृति सेनन की नेटवर्थ 82 करोड़ के आसपास है. 

एमएस धोनी के दोस्त 
रिपोर्ट्स के अनुसार कबीर बहिया क्रिकेटर एमएस धोनी और हार्दिक पंड्या और उनके परिवार के करीबी दोस्त हैं. कृति सेनन ने क्रिसमस की जो फोटो शेयर की हैं उस फोटो में एमएस धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ नजर आ रहे हैं. साल 2023 में कबीर उदयपुर में हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की शादी में शामिल हुए थे. 

कैसे हुई मुलाकात 
खबरों के अनुसार कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन ने अपने करियर की शुरुआत में अक्षय कुमार के साथ फिलहाल और फिलहाल 2 म्यूजिक वीडियो में काम किया था. इस दौरान उन्होंने अपनी बहन को कबीर से मिलावाया था. 

ये भी पढ़ें- YRKKH 24 Dec Twist: अरमान का गुस्सा खुद पर ही उतारेगी अभीरा, उठाएगी ऐसा कदम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़