आज खामोशी से दिन बिताएं 2 राशि वाले लोग, वरना त्रिग्रही योग बिगाड़ेगा बनते काम, पढ़ें राशिफल
Today`S Horoscope 5 November 2024, Rashifal, Daily Horoscope (ज्योतिषाचार्य पंडित शशिशेखर त्रिपाठी) : 5 नवंबर मंगलवार के दिन ज्येष्ठा नक्षत्र और अतिगंड योग है. आज के दिन सुबह 11:53 से लेकर रात 12:18 बजे तक भद्रा (पाताल) रहेगी, साथ ही वैनायकी गणेश चतुर्थी व्रत है. वृश्चिक राशि में चंद्रमा, बुध और शुक्र तीन ग्रहों की एक साथ युति होने से त्रिग्रही योग बन रहा है. ग्रहों की चाल, नक्षत्र-योग और बप्पा के आशीर्वाद से कैसा बीतेगा आज का दिन. ज्योतिषाचार्य पंडित शशिशेखर त्रिपाठी से जानिए सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.
मेष राशि का राशिफल
मेष राशि के लोगों की अधीनस्थों और सहकर्मी के प्रति नाराजगी बढ़ने की आशंका है. पार्टनरशिप के कारोबार में लापरवाही नुकसान का कारण बन सकती है. आर्थिक मामलों में चिंता अधिक रहेगी और धन व्यय भी होने की आशंका है. प्रेम संबंध में अहंकार के टकराव से बचें, तो बेहतर होगा. अपनी बोली और व्यवहार पर नियंत्रण रखें अन्यथा लोगों के मन में आपके लिए जो मान सम्मान है, वह खत्म हो सकता है. लेटने बैठने का तरीका सही रखें क्योंकि कमर और पीठ में अकड़न और दर्द होने की आशंका है.
वृष राशि का राशिफल
इस राशि के लोग कार्यक्षेत्र में प्रैक्टिकल होकर निर्णय लें, तभी आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे. व्यापारी वर्ग एक समय पर एक ही काम पर फोकस करें, मल्टीपल कार्य करने से काम के नतीजे खराब हो सकते हैं. कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन शुभ है. काम के साथ अपने अंदर छिपे हुए बच्चे को जिंदा रखने का प्रयास करें. आज के दिन घर में सुख-समृद्धि के शुभ योग है, संतान या किसी और सदस्य की ओर से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. घर के छोटे सदस्यों के भविष्य के लिए कुछ प्रयास करेंगे. काम के चलते नींद डिस्टर्ब हो सकती है, अपने आराम से ज्यादा काम को प्राथमिकता देंगे.
मिथुन राशि का राशिफल
मिथुन राशि के लोग अपने काम और नौकरी को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे. जोखिम भरे कार्यों में समय और पैसा खराब न करें, क्योंकि नुकसान होने की आशंका है. बचत पर फोकस करते हुए, हाथ समेटकर खर्च करेंगे. करीबी व्यक्ति की सेहत चिंता का कारण बन सकती है. स्किन को हाइड्रेट रखें इसके लिए पानी का सेवन अधिक मात्रा में करना होगा.
कर्क
इस राशि के लोग उचित मैनेजमेंट नए अवसर प्रदान करने के साथ अच्छा लाभ भी कराएंगे. पैसों के कारण बिजनेस पार्टनर से कहा सुनी होने की आशंका है. पार्टनर के साथ हुई अनबन के कारण युवा वर्ग के मानसिक तकलीफ बढ़ सकती है. प्रॉपर्टी से जुड़े निर्णय लेने से पहले घर के बड़े बुजुर्गों से एक बार बात जरूर कर ले. मन को शांत रखने के लिए मेडिटेशन करें, अच्छा खान-पान भी आपको मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में मदद करता है.
सिंह राशि का राशिफल
सिंह राशि के लोगों की कामकाज से जुड़ी जिम्मेदारियां बढ़ने की आशंका है. व्यापारी वर्ग कोई भी बड़ा डिसीजन लेने से पहले काम से संबंधित अनुभवी व्यक्तियों से विचार-विमर्श अवश्य करें. युवा वर्ग प्रेम के प्रति समर्पित नजर आएंगे, जिस कारण आप काम के बीच में भी पार्टनर के लिए समय निकालने का प्रयास करेंगे. घर हो या फिर बाहर भूल से भी आपको बड़े बुजुर्गों का निरादर नहीं करना है, उनके मान सम्मान का ध्यान रखें. सीने में दर्द भारीपन महसूस हो सकता है, इसलिए सेहत को लेकर अलर्ट रहे.
कन्या राशि का राशिफल
इस राशि के लोग कामकाज को बेहतर बनाने के लिए आज आप कुछ न कुछ नया करते रहने का प्रयास करेंगे. व्यापारी वर्ग के लिए दिन मिला-जुला रहेगा, न तो आप बहुत ज्यादा लाभ की स्थिति में होंगे और न ही नुकसान की. किसी काम के पूरे न हो पाने के कारण युवा वर्ग उदास रह सकते हैं. घर पर भाई बहनों का आगमन होने की संभावना है, ऐसी स्थिति में आपको अपने काम स्थगित करने पड़ सकते हैं. महिलाएं ब्यूटी ट्रीटमेंट में पैसा खर्च कर सकती है, स्किन के मामले में किसी भी तरह के नए एक्सपेरिमेंट को करने से बचने की सलाह दी जाती है.
तुला राशि का राशिफल
तुला राशि के लोग मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत रहें क्योंकि आज आप पर काम का प्रेशर अधिक रहने वाला है. व्यापारिक वर्ग की बात करें तो यदि कोई सरकारी ड्यू बाकी है, तो उसे समय रहते चुकाने का प्रयास करें, अन्यथा कर से ज्यादा आपके पेनाल्टी देनी पड़ सकती है. कुछ कार्यों को पूरा करने के लिए दोस्तों का सहयोग लेना पड़ सकता है. मेहमानों के आगमन की संभावना है जिस कारण आपको बॉस से वर्क फ्रॉम होम की बात करनी पड़ सकती है. आज के दिन पारिवारिक विवाद से बचने का प्रयास करें. सेहत आज के दिन सामान्य रहेगी, बस दिनचर्या का सही ढंग से पालन करें.
वृश्चिक राशि का राशिफल
इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को मेहनत के अपेक्षा के परिणाम मिलने में संदेह है. व्यापारी वर्ग को धन के लेन-देन में सावधानी रखनी है अन्यथा उधारी में पैसा अटक सकता है. युवा वर्ग की दोस्ती यारी में या फिर पार्टनर के साथ भी बहस होने की आशंका है. जीवनसाथी के बदले रवैये के कारण काफी परेशान रह सकते हैं, जिस कारण आप दोनों के रिश्ते में भी खटास आने की आशंका है. महिलाएं किचन में काम करते वक्त अलर्ट रहें क्योंकि अग्नि दुर्घटना होने की आशंका है.
धनु राशि का राशिफल
धनु राशि के लोग सीनियर व्यक्ति के साथ बात करते समय मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें, अन्यथा बात नौकरी पर आ सकती है. व्यापारी वर्ग के लिए दिन शुभ है, आज आप पुराने आर्थिक नुकसान को पूरा करने में सफल रहेंगे. युवा वर्ग के रुके हुए कार्यों में गति आएगी. नजदीकी संबंधियों के साथ मुलाकात होने की संभावना है, एक दूसरे के घर आना-जाना हो सकता है. किसी तरह का इंफेक्शन या एलर्जी होने की आशंका है, इसलिए साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें.
मकर राशि का राशिफल
इस राशि के लोगों को कार्यस्थल पर विपरीत स्थिति में मौन रहना है, क्योंकि आपके ज्यादा बोलने के कारण बात और बिगड़ सकती है. कोई भी बड़ा सौदा करने से पहले उसके फायदे-नुकसान के बारे में जरूर सोच-विचार करें. विद्यार्थी वर्मा की तबीयत ठीक न होने के कारण, आज विद्यालय से अवकाश ले सकते हैं. घर में सुख शांति का माहौल रहेगा. संतान प्राप्ति के लिए इच्छुक लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है. सेहत में मानसिक तनाव किसी न किसी बात को लेकर आप पर हावी रहने वाला है.
कुंभ राशि का राशिफल
कुंभ राशि के लोग जो भी काम करें, वह प्लानिंग के साथ करें तभी आप समय पर अपने काम खत्म कर सकेंगे. इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का काम करने वाले व्यापारियों को अच्छा लाभ होने की संभावना है. युवा वर्ग पुरानी गलतियों के बारे में ज्यादा सोच कर दुखी न हो, कोशिश करें कि भविष्य में इसे न दोहराएं. बड़े भाई और पिता के साथ कम्युनिकेशन बढ़ाने का प्रयास करें. अधिक सोच-विचार करने से बचना है अन्यथा इसका सेहत पर नकारात्मक असर हो सकता है.
मीन राशि का राशिफल
मीन राशि के जो लोग कमीशन या टारगेट बेस्ड नौकरी करते हैं, उनके लिए दिन शुभ है. किसी नए सौदे के लिए व्यापारी वर्ग को ओवर कॉन्फिडेंस होने से बचना है, क्योंकि जरूर से ज्यादा विश्वास भी नुकसान का कारण बन सकता है. युवा वर्ग का एंटरटेनमेंट व कलात्मक चीजों की तरफ आपका ध्यान आकर्षित होगा. परिवार में किसी व्यक्ति को आर्थिक सहयोग करना पड़ सकता है, विषम परिस्थिति में इनकार करने से बचना है अपनी क्षमता अनुसार जरूरतमंद की मदद जरूर करें. सेहत में रात के समय गरिष्ठ भोजन का सेवन करने से बचना है क्योंकि एसिडिटी के कारण रात भर जागना पड़ सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)