जब वे बोलते हैं तो पूरी दुनिया सुनती है... मनमोहन सिंह के लिए ओबामा ने सिर्फ इतना ही नहीं कहा था!
Advertisement
trendingNow12576384

जब वे बोलते हैं तो पूरी दुनिया सुनती है... मनमोहन सिंह के लिए ओबामा ने सिर्फ इतना ही नहीं कहा था!

Barack Obama: ओबामा ने अपनी किताब A Promised Land में मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा था कि मनमोहन सिंह के शब्दों का वैश्विक प्रभाव था और उनकी आवाज को पूरी दुनिया गंभीरता से सुनती थी. इसके अलावा भी उन्होंने मनमोहन की तारीफ में काफी कुछ कहा था.

जब वे बोलते हैं तो पूरी दुनिया सुनती है... मनमोहन सिंह के लिए ओबामा ने सिर्फ इतना ही नहीं कहा था!

Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार रात दिल्ली के AIIMS अस्पताल में निधन हो गया. 92 वर्ष की आयु में उनका निधन भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था के लिए एक अपूरणीय क्षति है. मनमोहन सिंह का योगदान सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में याद किया जा रहा है. उनके निधन के बाद उनसे जुड़े तमाम किस्से और कहानियां लोग याद कर रहे हिन्. इसी कड़ी में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कई मौकों पर मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने एक बार मनमोहन सिंह के बारे में कहा था कि जब मनमोहन सिंह बोलते हैं, तो पूरी दुनिया सुनती है.

किताब A Promised Land में..
दरअसल, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की यह टिप्पणी 2010 में हुई एक मुलाकात के बाद आई थी, जब वे जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने कनाडा गए थे. इस दौरान उन्होंने मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी और दोनों नेताओं के बीच गहरी चर्चा हुई. ओबामा ने अपनी किताब A Promised Land में इस मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा था कि मनमोहन सिंह के शब्दों का वैश्विक प्रभाव था और उनकी आवाज को पूरी दुनिया गंभीरता से सुनती थी. 

अर्थव्यवस्था के आधुनिकीकरण के इंजीनियर ..
बराक ओबामा ने अपनी किताब में मनमोहन सिंह की विशेषताओं की भी सराहना की थी. उन्होंने लिखा कि मनमोहन सिंह भारत की अर्थव्यवस्था के आधुनिकीकरण के इंजीनियर रहे हैं. उन्होंने भारतीय जनता को गरीबी से बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपने कार्यकाल में अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी. ओबामा ने मनमोहन सिंह को एक बुद्धिमान और ईमानदार नेता के रूप में चित्रित किया और उनकी नीतियों की वैश्विक प्रभाविता पर जोर दिया.

 'विनम्र टेक्नोक्रेट' के रूप में वर्णित
वैसे भी मनमोहन सिंह का कार्यकाल भारतीय राजनीति में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर माना जाता है. ओबामा ने उन्हें 'विनम्र टेक्नोक्रेट' के रूप में वर्णित किया, जिन्होंने किसी भी भाषण या प्रचार के बिना लोगों का विश्वास अर्जित किया. ओबामा ने यह भी कहा था कि मनमोहन सिंह का नेतृत्व उस समय बेहद महत्वपूर्ण था जब भारत एक नई वैश्विक भूमिका निभाने के लिए तैयार हो रहा था.

Trending news