कितनी पढ़ी-लिखी हैं सचिन की लाडली सारा तेंदुलकर? क्वालीफिकेशन जान चौंक जाएंगे आप

Sara Tendulkar Education: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की लाडली बेटी सारा तेंदुलकर काफी पढ़ी-लिखी हैं. उन्होंने मॉडलिंग में भी अपना सिक्का जमाया है, जिसमें वह कई ब्रांड्स के लिए एडवर्टाइजमेंट भी कर चुकी हैं. आज हम आपको उनकी एजुकेशनल क्वालीफिकेशन और करियर के बारे में बताएंगे.

कुणाल झा Nov 01, 2024, 19:27 PM IST
1/5

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर काफी एजुकेटिड और स्टाइलिश हैं. उनकी फैशन और मॉडलिंग में कफी रुचि है, जिस कारण उन्होंने काफी नाम कमाया है. सारा ने अपनी शुरुआती शिक्षा मुंबई के प्रतिष्ठित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है.

2/5

इसके बाद उन्होंने लंदन के यूनिवर्सिटी कॉलेज (UCL) से मेडिसिन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. दरअसल, सारा ने अपनी मां अंजली तेंदुलकर के प्रोफेशन को ही चुना. सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली भी एक पीडीअट्रिशन डॉक्टर हैं.

3/5

ग्रेजुएशन के बाद अपनी मास्टर्स की पढ़ाई भी सारा ने लंदन के यूनिवर्सिटी कॉलेज से ही की है. उन्होंने मेडिसिन एंड पब्लिक हेल्थ न्यूट्रीशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. यह उनकी शिक्षा के प्रति गंभीरता को दर्शाता है, लेकिन फिलहाल उन्होंने मेडिकल फील्ड में करियर बनाने के बजाय मॉडलिंग की ओर कदम बढ़ाया है.

4/5

सारा का मॉडलिंग करियर काफी सुर्खियों में रहा है. उन्होंने कुछ नामी ब्रांड्स के लिए एडवर्टाइजमेंट भी किए हैं और कुछ फैशन कैंपेन में नजर आई हैं. वह पेरिस फैशन वीक (Paris Fashion Week) में रैंप वॉक कर चुकी हैं. इसके अलावा सारा न्यू यॉर्क और मिलान फैशन वीक में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं.

5/5

उनकी स्टाइलिश पर्सनालिटी और कैमरे के सामने आत्मविश्वास ने उन्हें मॉडलिंग में एक उभरते हुए सितारे के रूप में पेश किया है. सारा ने कई फैशन और ब्यूटी ब्रांड्स के लिए सोशल मीडिया पर प्रमोशनल शॉट्स किए हैं, जहां उनके फैन्स उनकी खूबसूरती और सादगी की तारीफ करते हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर उनके 7.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link