व्‍हाइट हाउस को `व्‍हाइट` रखने में लगता है इतना पेंट, जानकर उड़ जाएंगे होश!

White House USA : अमेरिका को जल्द ही नया राष्ट्रपति मिलने वाला है. एक बार फिर से डोनाल्‍ड ट्रंप अमेरिका के बॉस बनेंगे. इसके साथ ही ट्रंप से जुड़े तमाम किस्‍सों के साथ-साथ राष्‍ट्रपति का अधिकारिक आवास व्हाइट हाउस भी खबरों में आ गया है.

श्रद्धा जैन Nov 07, 2024, 11:45 AM IST
1/5

अमेरिकी राष्‍ट्रपति का अधिकारिक आवास

अमेरिका के राष्ट्रपति जहां अपने परिवार के साथ रहते हैं, यानी कि उनका आधिकारिक आवास व्‍हाइट हाउस होता है. हालांकि पहले इसे प्रेसिडेंट पैलेस और प्रेसिडेंट हाउस कहा जाता था लेकिन 1901 से इसका नाम व्हाइट हाउस रख दिया.

2/5

दंग कर देगी व्‍हाइट हाउस की भव्‍यता

वैसे तो सभी देशों के प्रधानमंत्री और राष्‍ट्रपति के आवास आलीशान और बहुत बड़े होते हैं लेकिन अमेरिकी राष्‍ट्रपति के घर व्हाइट हाउस की भव्‍यता अलग ही है. 6 मंजिला व्‍हाइट हाउस में 132 कमरें, 35 बाथरूम, 412 गेट, 147 खिड़कियां, 28 फायर प्लेस, 8 सीढ़ियां और 3 लिफ्ट हैं.

3/5

3 हिस्‍सों में बंटा है व्‍हाइट हाउस

व्‍हाइट हाउस 3 प्रमुख हिस्‍सों में बंटा हुआ है. इसमें ईस्ट विंग, वेस्ट विंग और एग्जीक्यूटिव रेसिडेंस शामिल है. 6 मंजिल की इमारत के 2 फ्लोर में राष्‍ट्रपति और उनका परिवार रहता है. बाकी का हिस्‍सा इवेंट्स, मेहमानों और बिल्डिंग स्टाफ के लिए है.

4/5

पेंट करने में लगता है कई गैलन कलर

जैसा कि नाम से ही जाहिर है कि व्हाइट हाउस अपने कलर के कारण ही जाना जाता है. व्‍हाइट हाउस को व्‍हाइट कलर से पेंट करने में 570 गैलन कलर की जरूरत होती है. यानी कि करीब 2 हजार लीटर से ज्‍यादा कलर.

5/5

4 से 6 साल में होता है पेंट

जानकारी के मुताबिक व्‍हाइट हाउस पर व्हिसपर व्‍हाइट कलर पेंट किया जाता है. आमतौर पर 4 से 6 साल के बीच व्‍हाइट हाउस को पेंट किया जाता है. इसे पेंट करने के लिए एक खास तरह के पेंट का इस्‍तेमाल होता है जो इसमें सीलन नहीं जमने देता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link