Car के Airbags सही काम कर रहे हैं या नहीं? खुद ऐसे करें पता; सेफ्टी के लिए बहुत जरूरी

How To Check Car Airbags: कार सेफ्टी की बात हो तो एयरबैग्स (Airbags) का जिक्र जरूर आता है. पैसेंजर्स सेफ्टी में एयरबैग्स अहम भूमिका निभाते हैं. लेकिन, अगर एयरबैग सही से काम नहीं कर रहे होंगे तो उनका होना या ना होना बराबर ही है. इससे आपकी सेफ्टी कॉम्प्रोमाइज हो जाएगी.

लक्ष्य राणा Aug 02, 2023, 15:00 PM IST
1/5

Airbags

ऐसे में सवाल है कि एयरबैग सही से काम कर रहे हैं या नहीं, इसका पता कैसे लगाया जाए? यह बहुत आसान है. इसके लिए आपको कार स्टार्ट करते हुए उसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर ध्यान देना होगा क्योंकि जब भी आप कार स्टार्ट करते हैं तो कार का कंप्यूटर, एयरबैग को चेक करता है. 

2/5

Airbags

कार स्टार्ट करते समय इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर देखेंगे, यहां एयरबैग या "एसआरएस" के साथ एक व्यक्ति की आकृति में लाइट जलेगी, जो जांच में ठीक से काम करते पाए जाने पर बंद हो जाएगी.

3/5

Airbags

लेकिन, अगर यह लाइट बंद नहीं होती है और कार चलाते समय भी चलती रहती है तो इसका मतलब साफ है कि कार के एयरबैग सिस्टम में कोई समस्या है. 

4/5

Airbags

ऐसा हो तो कार को सर्विस सेंटर पर ले जाएं और तुरंत एयरबैग सिस्टम को ठीक कराएं क्योंकि यह सीधे तौर पर आपकी सेफ्टी से जुड़ा मामला है और सेफ्टी के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहिए.

5/5

Airbags

बता दें कि दभारत में कारों में दो एयरबैग दिए जाने अनिवार्य हैं. इसके अलावा, अब सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि कारों में 6 एयरबैग देना अनिवार्य किया जाए.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link