इस सस्ते अनाज से घर बैठे करें पार्लर जैसा केराटिन ट्रीटमेंट, सिल्की-शाइनी बालों के लिए बस फॉलो करें ये स्टेप

फ्रीजी बालों की समस्या से परेशान अधिकतर लोग कई तरह के हेयर ट्रीटमेंट करवाते हैं. इन ट्रीटमेंट से बाल सॉफ्ट, स्ट्रेट हो जाते हैं. इन दिनों हेयर केराटिन ट्रीटमेंट काफी पॉपुलर हो रहा है. हेयर केराटिन ट्रीटमेंट काफी महंगा होता है. ऐसे में कई बार महिलाएं इस ट्रीटमेंट को चाहकर भी नहीं करवा पाती हैं.

शिल्पा Jan 29, 2025, 16:13 PM IST
1/5

क्या होता है हेयर केराटिन ट्रीटमेंट

home keratin treatmenthome keratin treatment

केराटिन ट्रीटमेंट में घुंघराले, रफ और फ्रिजी बालों को स्ट्रेट और सॉफ्ट किया जाता है. इस केमिकल ट्रीटमेंट से बालों में 5 से 6 महीने तक बाल सीधे और सॉफ्ट हो जाते हैं. 

2/5

चावल से हेयर केराटिन ट्रीटमेंट

best at home keratin treatment 2025best at home keratin treatment 2025

कोरियन महिलाएं स्किन केयर और हेयर केयर के लिए चावल का कई तरह से इस्तेमाल करती हैं. आप भी हेयर केराटिन के लिए चावल का इस्तेमाल कर सकते हैं. चावल में अमीनो एसिड, विटामिन बी, विटामिन ई, मिनरल और एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं जो कि बालों के लिए फायदेमंद होता है. 

 

3/5

कैसे करें ट्रीटमेंट

keratin treatment at home kitkeratin treatment at home kit

मुट्ठी भर चावल को पानी में डालकर उबाल लें. वहीं दूसरी तरफ आप दो चम्मच अलसी के बीज को एक कप पानी में डालकर उबाल लें. जब यह जेल में बदल जाए तो गैस बंद कर दें. 

4/5

अगला स्टेप

अब पके हुए चावल और अलसी के बीज को मिक्स करके अच्छा सा पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट में दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं.  अब इस पेस्ट को बालों में लगा लें. 30 मिनट बाद सिंपल पानी से हेयर वॉश करें. हफ्ते में 2 बार इस पेस्ट का इस्तेमाल करें. आपके बाल सॉफ्ट और सिल्की हो जाएंगे. 

 

5/5

Disclaimer

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link