Online पता लगा सकते हैं किसके नाम रजिस्टर है गाड़ी, आसान से स्टेप्स को फॉलो करके हो जाएगा काम

अगर आप किसी गाड़ी की जानकारी निकालना चाहते हैं और उसके मालिक का नाम पता लगाना चाहते हैं तो अब ऐसा कर पाना काफी आसान है. इसके लिए कुछ तरीके हैं जिन्हें जानने के बाद आप बड़ी आसानी से ऐसा कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.

विनीत सिंह Tue, 12 Mar 2024-4:16 pm,
1/5

 

सबसे पहले Vahan website (https://vahan.parivahan.gov.in/nrservices/) पर जाएं. अब आपको "Know Your Vehicle Details" पर क्लिक करना है. रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर, या इंजन नंबर दर्ज करें. अब आप कैप्चा भरें और "Search Vehicle" पर क्लिक करें. अब आपको गाड़ी के मालिक का नाम, पता, और अन्य जानकारी दिखाई देगी.

2/5

 

Parivahan website (https://parivahan.gov.in/) पर जाएं. इसके बाद "Vehicle Registration Details" पर क्लिक करें. अब रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर, या इंजन नंबर दर्ज करें. कैप्चा भरें और "Search" पर क्लिक करें. अब आपको गाड़ी के मालिक का नाम, पता, और अन्य जानकारी दिखाई देगी.

3/5

 

आप SMS का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए अपने मोबाइल फोन से VAHAN <रजिस्ट्रेशन नंबर> टाइप करें और 7738299899 पर भेजें. आपको गाड़ी के मालिक का नाम, पता, और अन्य जानकारी का SMS मिलेगा.

4/5

 

MyGov app डाउनलोड करें और install करें. "Vahan" सेवा चुनें. अब "Know Your Vehicle Details" पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर, या इंजन नंबर दर्ज करें. कैप्चा भरें और "Search Vehicle" पर क्लिक करें. अब आपको गाड़ी के मालिक का नाम, पता, और अन्य जानकारी दिखाई देगी.

5/5

 

इन तरीकों से आप घर बैठे किसी भी गाड़ी के मालिक का नाम और गाड़ी की अन्य जानकारियों को मिनटों में निकाल सकते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link