सर्दियों में नंगे पैर फर्श पर चलने से होंगे बीमार, जानिए विंटर्स में फ्लोर को कैसे रखें गर्म

How To Keep Floor Warm In Winter: जिन लोगों को गर्मी का मौसम पसंद नहीं आता, उन्हें सर्दियों का बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन विंटर्स अपने साथ कई परेशानियां भी लाता है. हमने अक्सर महसूस किया है कि इस सीजन में फर्श पर नंगे पैर चलना, आग पर चहलकदमी करने जितना मुश्किल है. लगातार ठंडे फ्लोर पर चलने से आप बीमार भी पड़ सकते हैं, ऐसे में आपको क्या करना चाहिए? आज हम आपको ऐसी तरकीब बताने जा रहे हैं जिससे आप इस परेशानी से बच सकते हैं.

Shariqul Hoda शारिक़ुल होदा Sat, 30 Nov 2024-7:32 am,
1/5

कार्पेट बिछाएं

मार्बल और सिरेमिक टाइल्स वाले फ्लोर हद से ज्यादा ठंडे हो जाते हैं, ऐसे में सबसे जरूरी है कि आप इसे पूरी तरह कवर कर दें. फर्श पर कार्पेट, कालीन या दरी बिछाना समझदारी भरा कदम होता है. अगर बजट कम है, तो आप डिजाइनर चटाई का भी सहारा ले सकते हैं. ऐसा करने से आप अपने पैरों को गर्म रख सकेंगे, जिससे भीषण ठंड का असर आप पर न पड़े.

2/5

खिड़कियों को ज्यादा न खोलें

सर्दी के मौसम में ठंडी हवाएं आपकी सेहत की दुश्मन बन सकती है. अगर आप खिड़कियां खोलकर रखते हैं तो हवाएं आपके घर और फर्श को ठंडा कर देंगी और उस पर चलना फिरना मुश्किल हो जाएगा. कोशिश करें अगर बहुत ज्यादा जरूरत न हो, तो विंडो को बंद ही रखें.

3/5

गीला पोछा न लगाएं

अगर आप सर्दी के मौसम में बार-बार गीला पोछा फर्श पर लगाएंगे तो ये ज्यादा ठंडे रहेंगे. अगर फ्लोर को साफ करना है, या पानी के इस्तेमाल से बचना है तो वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें.

4/5

वुडन फ्लोरिंग

अगर आप ऑल वेदर फ्लोर के बारे में सोच रहे हैं तो वुडन फ्लोरिंग बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. दरअसल लकड़ी एक ऐसा मेटेरियल है जो न तो सर्दी में ज्यादा ठंडा होता है और गर्मी में ज्यादा गर्म. हालांकि ये एक महंगा तरीका है जो हर किसी के बजट में नहीं आता.

5/5

मोजे पहनें

अगर सर्दी में ऊपर लिखे हुए उपाय नहीं कर पाएं तो आप पैरों में हमेशा मोजे पहनें या फिर कपड़ों से बने चप्पल पहनें. खासकर बच्चों को लाख समझाने के बावजूद वो फर्श पर नंगे पैर दौड़ते हैं उनके लिए मोजे बेहद जरूरी हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link