अपने ट्रेडिशनल वियर को बनाएं और भी ज्यादा अट्रैक्टिव, ये 5 झुमके जरूर करें ट्राई
Jhumka For Traditional Wear: भारतीय महिलाएं को ज्वैलरी काफी पसंद आती हैं क्योंकि उन्हें सजने सवारने का काफी शौक होता है. यही वजह है कि वो हर वेडिंग या फेस्टिवल में आप उनको एक अलग ही अंदाज में दिखती हैं. ट्रैडिशनल वियर और साथ में ज्वैलरी उन पर बहुत जचती है. वो स्पेशल ऑकेजन पर खूबसूरत दिखना चाहती है. फेस्टिव सीजन या किसी खास मौके पर महिलाओं की अधिकतर समस्या अपनी ज्वेलरी को लेकर होती है. अलग-अलग आउटफिट के साथ डिफ्रेंट झुमके पहने जाते है. जो आपके लुक में चार-चांद लगा देते है. हम बताएंगे आपको कि आप इस फेस्टिव सीजन में किस तरह से डिजाइनर झुमके पहन सकती है और बना सकती है अपने लुक को बेहद शानदार.
चांद बालियां
चांद बालियां आजकल ट्रेंड में हैं. इन झुमको में मोतियों का काम हुआ होता हैं. ये राउंड शेप में डिजाइन किए जाते हैं जिनके निचे छोटी-छोटी लटकने लगाई जाती हैं, जो आपके फेस के लुक को बैलेंस करता है और आप इसे किसी भी हेवी ट्रेडिशनल वियर के साथ पहन सकते हैं.
कश्मीरी झुमके
कश्मीरी झुमके खूबसूरत ट्रेडिशनल ज्वैलरी हैं. इनका मैन अट्रैक्शन झुमकों के नीचे लगी लंबी डोरिया हैं, जहां एक या दो डोरिया कान के पीछे से लटकती हैं. इससे गर्दन की लंबाई का भी पता चलता है. अगर आपकी गर्दन छोटी है तो कश्मीरी झुमके एक बेहतरीन चॉइस है. किसी भी एथनिक लुक को बेहतर बनाने लिए ट्राई कर सकते हैं.
कुंदन के झुमके
कुंदन के झुमके खास तौर पर हेवी ड्रेस पर पहनने के लिए डिजाइन किए जाते हैं. ये फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट चॉइस है. जिन महिलाओं को हेवी ज्वेलरी और एम्ब्रोइडरी ड्रेस पहनना पसंद हैं उनके लिए कुंदन के झुमके बेस्ट है. इनको को आप अनारकली सूट, लहंगे, साड़ी और ब्राइडल वियर पर भी पहन सकते है जो आपको बिलकुल ट्रेडिशनल लुक देंगे.
ऑक्सीडीसेड झुमके
ऑक्सीडीसेड झुमके गर्ल्स के बीच बेहद पॉपुलर हैं. इसमें कई तरह के सुंदर डिजाइन बाजार में मिलते हैं. कई झुमको में बहुत सिंपल और बारीकी से काम किया जाता है और कई में मिरर वर्क होता है, जो आपके एथनिक वियर के लिए परफेक्ट है. इस ज्वैलरी को महिलाएं ज्यादातर चिकन कढ़ाई कुर्ते के साथ पहनना पंसद करती हैं.
पर्ल झुमके
शादी, हल्दी और मेहंदी सेरेमनी के लिए पर्ल झुमके बेस्ट चॉइस है, खासकर आपके ट्रेडिशनल वियर के साथ पहनने के लिए. इन झुमको के बिना आपका एथनिक लुक अधूरा है. इन झुमको का डिज़ाइन मोतियो के साथ किया जाता है. आप इन झुमको को वेडिंग ड्रेसेस के साथ पहन सकते है जो आपको बेहद एलिगेंट लुक देंगे.