Dating App पर कोई आपको बेवकूफ तो नहीं बना रहा, Scams से बचने के 5 आसान टिप्स
Tips to Protect from Dating App Scam: आज के समय में कई लोग ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल कई लोग अपने लिए जीवनसाथी ढंढते हैं. डेटिंग ऐप्स धोखेबाजों से भी अछूते नहीं रहे हैं. इन ऐप्स का इस्तेमाल करके धोखेबाज आपकी फीलिंग्स का फायदा उठा सकते हैं. इसलिए ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स का यूज करते समय आपको सावधानी बरतनी चाहिए. आज हम आपको ऐसे 5 जरूरी टिप्स बताते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप धोखेबाजों से बच सकते हैं.
प्रोफाइल की जांच करें
डेटिंग ऐप्स पर किसी से बातचीत करने या मिलने से पहले उसके प्रोफाइल को ध्यान से देखें. उसकी फोटो, बायो और बातचीत करने के स्टाइल पर गौर करें. अगर आपको कुछ भी सस्पीसियस या अजीब लगे तो उसके साथ सावधानी से बात करें. साथ ही उस व्यक्ति के साथ अपनी पर्सनल डिटेल्स, घर का पता या बैंक डिटेल्स न शेयर करें. ऐसा करना समझदारी भरा कदम हो सकता है.
पैसे मांगने पर सावधानी बरतें
डेटिंग ऐप्स पर धोखेबाज अक्सर लोगों से इमोशनल बातें करके पैसे या मदद मांगते हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहें जो आपको अपनी दुख भरी कहानियां सुना कर या आर्थिक तंगी की वजह बताकर पैसे मांगते हैं. किसी ऐसे व्यक्ति को पैसे भेजने से बचें जिन्हें आप सिर्फ ऑनलाइन जानते हैं. ऐसा हो सकता है कि वह आपको वो आपसे पैसे मांगने के लिए ऐसा कर रहा हो.
वीडियो कॉल करें
डेटिंग ऐप्स पर कोई व्यक्ति असली है या नहीं इस बात की पुष्टि करने के लिए आप टेक्स्ट मैसेज की जगह वीडियो कॉल कर सकते हैं. इससे आप उस व्यक्ति को असल में देख और सुन सकेंगे. इससे नकली पहचान वाले धोखेबाजों के जाल में फंसने का खतरा कम हो जाता है.
सुरक्षित जगह पर मिलें
अगर आप डेटिंग ऐप्स पर मिले किसी व्यक्ति से पहली बार मिलने जा रहे हैं तो किसी पब्लिक प्लेस पर मिलें. साथ ही आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को अपनी मीटिंग के बारे में बताएं और हो सके तो उसे अपने साथ ले जाएं. अगर आप मीटिंग के दौरान असहज महसूस करें तो वहां से चले जाएं.
सस्पीसियस एक्टिविटी को रिपोर्ट करें
अगर आपको किसी व्यक्ति का व्यवहार सस्पीसियस लगता है या आपको लगता है कि कोई धोखेबाज हो सकता है तो उससे बात न करें. अगर वो आपको परेशान करता है तो उसे रिपोर्ट करें. ज्यादातर डेटिंग ऐप्स में रिपोर्टिंग का फीचर होता है, जिसकी मदद से आप संदिग्ध प्रोफाइल या गतिविधियों की शिकायत कर सकते हैं.