हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 लोगों की मौत; एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए कोच, देखें भयावह मंजर की तस्वीरें

Jharkhand Train Accident: झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबम्बो रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार (30 जुलाई) सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ और हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन नंबर 12819 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस की चार जनरल बोगियों को छोड़कर बाकी सभी बोगियां बेपटरी हो गईं, जिसमें 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है.

सुमित राय Jul 30, 2024, 09:22 AM IST
1/7

कहां हुआ एक्सीडेंट

हावड़ा-मुंबई रूट पर चक्रधरपुर डिवीजन के बाराबम्बो-राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटो बेड़ा गांव के नजदीक हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन संख्या 12810 सोमवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

2/7

2 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में बाराबम्बो के पास मालगाड़ी से टकराकर हावड़ा-मुंबई मेल (12810) डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. जबकि, हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर है.

3/7

जनरल को छोड़ सभी बोगियां बेपटरी

हादसा इतना भयानक था कि हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस की चार जनरल बोगियों को छोड़कर बाकी सभी बोगियां बेपटरी हो गईं. बताया जाता है कि टाटानगर से चलकर ट्रेन जैसे ही बाराबम्बो से आगे निकली, तभी अचानक तेज आवाज के साथ ट्रेन बेपटरी हो गई. घटना सुबह करीब 3.45 बजे के आसपास की बताई जा रही है.

4/7

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

हादसे के बाद रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर किए गए हैं. टाटानगर- 06572290324, चक्रधरपुर- 06587238072, राउरकेला- 06612501072, 06612500244, हावड़ा- 9433357920, 03326382217

5/7

हादसे के वक्त सो रहे थे यात्री

दक्षिण पूर्व रेलवे के अधीन पड़ने वाले बाराबम्बो-राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त हुई है. बताया जा रहा है कि घटना सुबह 3:45 बजे के आसपास हुई है और उस समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे. ऐसे में घायलों और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

6/7

राहत और बचाव काम जारी

हादसे की सूचना मिलने के बाद डीआरएम और रेलवे के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. सूचना मिलते ही सरायकेला उपायुक्त भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से राहत और बचाव काम चल रहा है.

7/7

हादसे की वजह साफ नहीं

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद उसके 14 डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, अभी तक हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है. हादसे के बाद भयावह मंजर की कई तस्वीरें सामने आई हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link