ये हैं दुनिया के पांच बेहद जहरीले सांप, काट लें तो मौत निश्चित

Venomous snake: सांप को देखते ही बड़े बड़ों के छक्के छूट जाते हैं. दुनिया में ज्यादातर सांप बेहद जहरीले होते हैं. यहां पर हम कुछ ऐसे सांपों का जिक्र करेंगे जिनके काटने के बाद बचना नामुमकिन हो जाता है. ये सांप दुनिया के अलग अलग हिस्सों में पाए जाते हैं, अगर बात आप अमेजन के जंगलों की करें या अफ्रीका महाद्वीप की करें तो यहां पर पाए जाने वाले सांप बेहद ही जहरीले होते हैं.

ललित राय Tue, 19 Sep 2023-3:01 pm,
1/6

ये हैं दुनिया के पांच बेहद जहरीले सांप, काट लें तो मौत निश्चित

वैसे तो कुछ सांप जहरीले नहीं होते लेकिन कुछ बेहद जहरीले होते हैं.

2/6

ओफियोफैगस हाना

ओफियोफैगस हाना को किंग कोबरा के नाम से भी जाना जाता है. इनके काटने से सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर सीधा असर पड़ता है. असहनीय दर्द, धुंधली रोशनी और लोग पैरालिसिस के भी शिकार हो जाते हैं.

 

3/6

नाजा नाजा

नाजा नाजा को इंडियन कोबरा कहते हैं कि इसके काटने के बाद नर्वस सिस्टम पर असर, मसल में पैरालिसिस, सांसों की दिक्कत और दिल का दौरा भी पड़ जाता है.

4/6

हाइपनेल

यह भी बेहद जहरीला सांप होता है और खासतौर पर भारत और श्रीलंका में पाए जाते हैं. इनके काटने की वजह से सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर असर पड़ता है. इसकी वजह से पक्षाघात की भी समस्या होती है.

5/6

डबोइया रसेल

इसे रसेली वाइपर कहते हैं कि यह आमतौर पर गोवा में पाया जाता है. इसके काटने के बाद असहनीय दर्ज और काटने वाली जगह पर सूजन हो जाता है.

6/6

कैस्टोए

इसे कैस्टोए कोरल स्नेक के नाम से भी जाना जाता है. अर्धसदाबहारी जंगलों में पाए जाते हैं, अगर बात भारत की करें तो महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा में इनकी संख्या अधिक होती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link