2024 की मोस्ट पॉपुलर स्टार बनीं ये हसीना, ऐश्वर्या-शाहरुख-दीपिका को दी मात,जमाया नंबर 1 पर कब्जा, ये है IMDb की पूरी लिस्ट

Most Popular Indian Star of 2024: साल 2024 में कई हीरोइनें का दबदबा रहा. कुछ हीरोइनों की फिल्मों ने जमकर नोट छापे तो कुछ अलग रीजन्स की वजह से साल भर सुर्खियों में रही. साल 2024 खत्म होने में अभी कुछ दिन बचे हैं. ऐसे में IMDb ने साल 2024 की मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार की लिस्ट रिलीज कर दी है.

शिप्रा सक्सेना Dec 05, 2024, 16:13 PM IST
1/7

साल 2024 के सबसे पॉपुलर चेहरे

इस लिस्ट में नंबर 1 पर जिस हसीना ने बाजी मारी है उसका नाम पढ़ने के बाद आप शॉक्ड हो जाएंगे. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में कौन किस नंबर पर है.

 

2/7

दूसरे नंबर पर रहीं दीपिका पादुकोण

IMDb के मुताबिक 'मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार 2024 में दूसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण हैं. इनकी इस साल दो मेगा बजट फिल्म रिलीज हुईं और ये प्यारी सी बेटी दुआ की मां बनीं. इनकी साल 2024 में रिलीज हुई दो फिल्में 'कल्कि 2898 AD' और 'सिंघम अगेन' हैं.

 

3/7

ईशान खट्टर

तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में ईशान खट्टर हैं. ईशान ने इस साल हॉलीवुड में वेब सीरीज में डेब्यू किया है. इस सीरीज का नाम 'द परफेक्ट कपल' है जो सितंबर में इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इनकी परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई थी और इंटरनेशनल फेम भी मिला था.

4/7

शाहरुख खान रह गए पीछे

चौथे नंबर पर शाहरुख खान और 5वें पर शोभिता धुलिपाला हैं. हालांकि किंग खान की इस साल एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई. लेकिन वो कई और वजहों से सालभर लाइमलाइट में रहे. जिसमें कई पब्लिक अपीरियंस और आईफा अवॉर्ड को होस्ट करना शामिल है. 

 

5/7

शोभिता की रही चर्चा

वहीं, शोभिता ने इस साल बॉलीवुड में 'मंकी मैन' से डेब्यू किया. इसके साथ ही कल्कि में दीपिका की तेलुगु वर्जन के लिए आवाज भी दी. इन सबके अलावा नागा से सगाई और शादी ने इन्हें पूरे साल लोगों की नजरें में सुर्खियों में बनाए रखा.

 

6/7

ऐश्वर्या प्रभास को भी दे दी मात

छठे नंबर पर शरवरी वाघ, 7वें नंबर पर ऐश्वर्या राय शर्मा, 8वें नंबर पर सामंथा प्रभु और 10वें नंबर पर प्रभास हैं. वहीं इस पूरी लिस्ट में नंबर पर जिस हसीना ने बाजी मारी है वो एनिमल की 'भाभी 2' तृप्ति डिमरी हैं. 

7/7

तृप्ति डिमरी बनीं नंबर 1

तृप्ति 'एनिमल' के बाद नेशनल क्रश बन गई थी. इसी पॉपुलैरिटी को एक्ट्रेस ने गुड न्यूज और 'भूल भुलैया 3' फिल्मों में खूब भुनाया. इतना ही नहीं इनकी फिल्म लैला मजनू फिर से इस साल रि-रिलीज हुई. इस तरह से ये लिस्ट में सबको पछाड़ते हुए नंबर 1 बन गईं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link