इन सेटिंग्स को ऑफ करके बढ़ा सकते हैं बैटरी लाइफ, दबाकर चलेगा स्मार्टफोन

How to Improve Battery Life: आजकल स्मार्टफोन हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं. लोग अच्छी बैटरी लाइफ वाला स्मार्टफोन खरीदना पसंद करते हैं ताकि उसे देर तक इस्तेमाल कर सकें. बार-बार फोन चार्ज करना काफी परेशानी भरा हो सकता है. लेकिन चिंता न करें, कुछ सेटिंग्स को बदलकर आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं उन 5 सेटिंग्स के बारे में जिनको बंद करके आप अपनी बैटरी लाइफ को बेहतर बना सकते हैं.

रमन कुमार Sep 09, 2024, 19:41 PM IST
1/5

ऑटो-ब्राइटनेस बंद करें

ऑटो-ब्राइटनेस फीचर आपके फोन की स्क्रीन की ब्राइटनेस को आपके आसपास की रोशनी के हिसाब से अपने आप एडजस्ट करता रहता है. यह फीचर बैटरी जल्दी खत्म कर सकता है. आप मैन्युअली स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम करके बैटरी बचा सकते हैं. 

 

2/5

हाई रिफ्रेश रेट

हाई रिफ्रेश रेट से स्क्रीन पर एनिमेशन और स्क्रॉलिंग बहुत स्मूथ हो जाता है. इसे इनेबल करने से फोन चलाना अच्छा लगता है लेकिन, यह फीचर बैटरी बहुत जल्दी खत्म करता है. अगर आप लंबी बैटरी लाइफ चाहते हैं तो इसे कम कर सकते हैं. 

 

3/5

लोकेशन सर्विस को बंद करें

जब आप लोकेशन सर्विस को ऑन रखते हैं तो आपका स्मार्टफोन लगातार आपकी लोकेशन को ट्रैक करता रहता है, जिससे बैटरी खर्च होती है. इसलिए जब आपको जरूरत न हो तो इसे बंद कर दें. इससे बैटरी बचेगी. 

 

4/5

वाइब्रेशन को कम करें

हर बार नोटिफिकेशन या कॉल आने पर वाइब्रेशन होने से बैटरी ज्यादा खर्च होती है. अगर आपको जरूरत नहीं है तो इसे बंद कर दें. साउंड और वाइब्रेशन सेटिंग्स में जाकर वाइब्रेशन को बंद कर सकते हैं. 

 

5/5

ब्लूटूथ और वाई-फाई को बंद करें

जब आप ब्लूटूथ और वाई-फाई को इस्तेमाल नहीं कर रहे होते हैं तो इन्हें बंद कर दें. ये फीचर्स बैकग्राउंड में भी बैटरी खर्च करते रहते हैं. जब आपको इन फीचर्स की जरूरत हो तभी इन्हें ऑन कर लें और फिर उसके बाद ऑफ कर दें. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link