भारत की सबसे महंगी 10 फिल्मों में से 7 हैं साउथ की, 3 हुईं महाफ्लॉप...एक ने रूलाए खून के आंसू तो 1 का डिब्बा बंद

Bollywood ki Sabse Mahangi Film: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में हर साल ढेरों फिल्में बनती हैं. एक एक फिल्म पर करोड़ों रुपये लगाया जाता है. कई लोगों की किस्मत दांव पर लगी होती है. मगर एक फिल्म डूब जाए तो हालत पस्त हो जाती है. आज हम आपके लिए लाए हैं भारत की सबसे बड़े बजट की 10 फिल्मों का रिपोर्टकार्ड.

वर्षा Tue, 17 Sep 2024-9:22 am,
1/11

भारत की सबसे महंगी फिल्मों की लिस्ट

भारत की सबसे महंगी फिल्मों की लिस्ट में 10 में से 7 साउथ से नाता रखती है. ये सूची ये बताती है कि बॉलीवुड की तुलना में साउथ में ज्यादा बड़ी बजट की फिल्में बनती है. मगर सवाल उठता है कि आखिर ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खरी उतरी या नहीं? तो चलिए देश की सबसे महंगी फिल्मों का हाल बताते हैं.

 

2/11

ये हैं भारत की सबसे महंगी फिल्में

1. कल्कि 2898एडी - 600 करोड़  2. मूवी 2.0 - 570 करोड़ 3. आरआरआर- 550 करोड़ 4. आदिपुरुष- 500 करोड़ 5. पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1- 500 करोड़ 6. ब्रह्मास्त्र- 410 करोड़ 7. द गुड महाराजा- 400 करोड़ 8. द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम- 380 करोड़ 9. साहो- 350 करोड़ 10. राधे श्याम- 350 करोड़

3/11

कल्कि है देश की सबसे महंगी फिल्म

नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर नाग अश्विन ने प्रभास, दीपिका और अमिताभ बच्चन को लेकर Kalki 2898 AD बनाई. 27 जून 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1041 करोड़ रुपये की कमाई की.  ये फिल्म तेलुगू में मूल रूप से बनी थी हालांकि रिलीज इसे हिंदी तमिल और मलयालम समेत कई भाषाओं में किया गया था.

 

4/11

आरआरआर

आरआरआर भी एक साउथ फिल्म थी जो तेलुगू में बनी लेकिन पैन इंडिया रिलीज हुई. फिल्म को एसएस राजामौली ने बनाया था जिसमें जूनियर एनटीआर और रामचरण लीड रोल में थे. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ तो  इंडिया में ग्रोस कलेक्शन 915 करोड़ रुपये था.

5/11

आदिपुरुष

ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष पर काफी बवाल हुआ था. इतने तगड़े बजट में बनी फिल्म ने सिर्फ 393 करोड़ रुपये तो ग्लोबल और इंडिया में 288 करोड़ रुपये कमाए थे.

 

6/11

Ponniyin Selvan - Part 1

मणिरत्नम फिल्म हिट फिल्म थी जिने इंडिया में 313 करोड़ का ग्रोस कलेक्शन किया था तो 488 वर्ल्ड वाइड कमाए थे.

7/11

ब्रह्मास्त्र ने कितने का कलेक्शन किया

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ब्रह्मास्त्र साल 2022 में आई थी. जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट रिलीज रोल में थे. फिल्म में शिवा और ईशा की कहानी को दिखाया गया था. जिहां वह बुरी ताकतों से लड़ते हैं. भारत में इसने कुल 315 करोड़ तो वर्ल्ड वाइड 431 करोड़ रुपये कमाए थे.

8/11

द गुड महाराजा- संजय दत्त की वो फिल्म जो रिलीज ही नहीं हो पाई

द गुड महाराजा वो ऐतिहासिक फिल्म थी जिसका बजट तो लंबा चौड़ा था लेकिन वह रिलीज ही नहीं हो सकी. फिल्म ब्रिटिश शासन के समय की थी. ये फिल्म कानूनी रूप से ऐसा फंसी की आजतक रिलीज ही नहीं हुई. हुआ ये कि पूर्व रियासत नवानगर के महाराजा जाम साहिब दिग्विजय सिंह और रंजीत सिंह के वंशजों ने मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजा था. उनका आरोप था कि बिना अनुपमि के ये फिल्म उन्होंने बनाई है.

 

9/11

द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम

द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम विजय थलपति की फिल्म है जो सिनेमाघरों में 5 सितंबर 2024 को रिलीज हुई. ये फिल्म 7 दिनों में 170 करोड़ से ज्यादा कमाने में कामयाब हो चुकी है. हालांकि अभी बिजनेस जारी है. जिस रफ्तार से ये फिल्म आगे बढ़ रही है माना जा रहा है कि हिट हो जाएगी.

10/11

साहो

सबसे महंगी फिल्मों में प्रभास की कई फिल्में आती है. साहो भी शामिल है जो कि 2019 में आई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 451 करोड़ कमाए थे तो भारत में ये आंकड़ा 359 करोड़ का था.

11/11

राधे श्याम

10वें नंबर पर है राधे श्याम. ये भी प्रभास की फिल्म है जो सबसे बड़ी फ्लॉप भी साबित हुई थी. जिसने तो मेकर्स को खून के आंसू रूला दिए थे. फिल्म ने इंडिया में 123 करोड़ तो वर्ल्डवाइड 149 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link