भारत का सबसे अमीर रेलवे स्टेशन, सालभर में बन गया ₹3337 करोड़ का मालिक...रेलवे की तिजोरी किस-किस ने डाला मोटा पैसा

India Richest Railway Station: रेलवे स्टेशनों से हर साल करोड़ों की कमाई होती है. इन रेलवे स्टेशन पर रेवेन्यू के कई माध्यम होते हैं, जिनसे रेलवे को करोड़ों की कमाई होती है. फिर चाहे वो दुकानें हो या विज्ञापन रेलवे को हर साल इन रेलवे स्टेशनों से मोटी कमाई होती है

बवीता झा Jan 06, 2025, 10:57 AM IST
1/8

Highest Earning Railway Station

Highest Earning Railway Station: भारतीय रेलवे का विशाल नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. रोजाना 13 से अधिकर रेलगाड़ियां पटरियों पर दौड़ती है. 2 करोड़ से अधिक रेल यात्री रोज ट्रेनों से सफर करते हैं. भारतीय रेलवे के पास 7,308 से अधिक रेलवे स्टेशन है, जहां से रोजाना सैकड़ों ट्रेनें गुजरती है. ये स्टेशन सिर्फ ट्रेनों से ठहरने या शुरू होना का ठिकाना नहीं बल्कि रेलवे की कमाई का बड़ा जरिया है. 

2/8

रेलवे स्टेशन ने होती है कमाई

 

रेलवे स्टेशनों से हर साल करोड़ों की कमाई होती है. इन रेलवे स्टेशन पर रेवेन्यू के कई माध्यम होते हैं, जिनसे रेलवे को करोड़ों की कमाई होती है. फिर चाहे वो दुकानें हो या विज्ञापन रेलवे को हर साल इन रेलवे स्टेशनों से मोटी कमाई होती है. स्टेशन पर लगने वाले विज्ञापनों, दुकानों, प्लेटफॉर्म टिकटों, क्लॉक रूम, वेटिंग हॉल...इन सबसे रेलवे को भारी भरकम इनकम होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे की कमाई का रिकॉर्ड बनाने वाले रेलवे स्टेशनों में सबसे अव्वल कौन है? कौन सा रेलवे स्टेशन सबसे ज्यादा इनकम जेनरेट करता है? देश का कौन सा रेलवे स्टेशन है, जो सबसे अमीर है ?  

3/8

सबसे ज्यादा कमाई करने वाला रेलवे स्टेशन

 

देश की सबसे ज्यादा कमाई और रेवेन्यू जेनरेट करने वाला रेलवे स्टेशन राष्ट्रीय राजधानी का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन है. रेलवे की ओर से जारी किए गए डेटा के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ने सबसे ज्यादा कमाई की.  रेलवे को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 3337 करोड़ रुपये का रेवेन्यू आया है. ये न केवल सबसे ज्यादा कमाई करने वालवा स्टेशन है, बल्कि व्यस्त रेलवे स्टेशनों मं शामिल है. यहां वित्त वर्ष 2023-24 में 39,362,272यात्रियों की चहलकदमी रही .  

4/8

कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर कौन

 

स्टेशनों से होने वाली कमाई रेलवे की आय का बड़ा सोर्स है. हावड़ा रेलवे स्टेशन (Howrah Railway Station) कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर है. इस स्टेशन की सालाना कमाई 1692 करोड़ रुपये हैं.  हावड़ा रेलवे स्टेशन सबसे ज्यादा व्यस्त रेलवे स्टेशन है.  वित्त वर्ष 2023-24 में यहां  61,329,319 यात्रियों का आना-जाना रहा.  

5/8

तीसरे नंबर पर कौन का स्टेशन

 

वहीं कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर चेन्नई सेंट्रल है. दक्षिण भारत के इस रेलवे स्टेशन ने एक साल में 1299 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस दौरान यहां  30,599,837 यात्रियों का आना-जाना रहा.  नॉन सबअर्बन ग्रुप -I (NSG-1) कैटेगरी के तहत उन रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया, जिनकी कमाई 500 करोड़ से ज्यादा है. इस लिस्ट में 28 रेलवे स्टेशनों के नाम शामिल है.  

6/8

चौथे नंबर पर कौन का स्टेशन

 

कमाई के मामले में तेलंगाना का सिंकदराबाद रेलवे स्टेशन चौथे नंबर पर रहा. वित्त वर्ष 2023-24 में उसने 1276 करोड़ रुपये की कमाई की तो वहीं 27,776,937 रेल यात्रियों का आना जाना रहा.  

7/8

कमाई में पांचवे नंबर पर कौन

 

रेवेन्यू जेनरेट के मामले में दिल्ली के एक और रेलवे स्टेशन से टॉप 5 में जगह बनाई है. दिल्ली के हरजत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन ने कमाई की रैंकिंग में पांचवां स्थान हासिल किया है. वित्त वर्ष 2023-24 में उसने 1227 करोड़ रुपये की कमाई की. इस स्टेशन से 14,537,687 यात्रियों ने ट्रेनें पकड़ीं.  

8/8

यात्रियों की भीड़ के मामले में अव्वल

 

कमाई के मामले में जहां नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहले नंबर पर है तो वहीं यात्रियों की संख्या के आधार पर सबसे अव्वल मुंबई का सीएसटी रेलवे स्टेशन रहा, जहां से 51,652,230 यात्रियों ने ट्रेनें पकड़ी.  दिल्ली का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक साल में 39.36 करोड़ यात्रियों ने सफर किया.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link