भारत ने भले ही 434 रनों से जीता मैच, लेकिन इस देश के नाम है टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड

जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 236 गेंदों में नाबाद 214 रन बनाए. इससे भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 430 रन बना कर इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रन का विशाल लक्ष्य दिया. इंग्लैंड की टीम 122 रन पर आउट हो गई जिससे भारत ने रिकॉर्ड 434 रन से जीत दर्ज की.

तरुण वर्मा Feb 18, 2024, 18:48 PM IST
1/5

भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ही 434 रन से करारी शिकस्त देकर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की और पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बनाई. भारत की इससे पहले रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत 372 रन की थी जो उसने 2021 में मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल की थी. इंग्लैंड के खिलाफ यह किसी भी टीम की दूसरी सबसे बड़ी जीत है. भारतीय धरती पर रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत का भी रिकॉर्ड है.

2/5

टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत पारी के अंतर से मानी जाती है. भारत ने साल 2018 में राजकोट के इसी मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी और 272 रनों के बड़े अंतर से मैच जीता था. टेस्ट क्रिकेट में अगर पारी के लिहाज से सबसे बड़ी जीत की बात करें तो वह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है.

3/5

टेस्ट इतिहास में पारी के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज है. 1938 में खेले गए इस टेस्ट में इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 903 रन बनाकर पारी घोषित की थी. सर हटन ने इस मैच में 364 रनों की मैराथन पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी जहां 201 रनों पर सिमटी थी तो दूसरी पारी सिर्फ 123 रन पर ही ढेर हो गई थी. इंग्लैंड ने इस मैच को पारी और 579 रनों के बड़े अंतर से जीता था.

4/5

टेस्ट इतिहास में रनों के लिहाज से अगर सबसे बड़ी जीत की बात करें तो वह वर्ल्ड रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के नाम पर ही दर्ज है. इंग्लैंड ने साल 1928 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में 675 रनों के बड़े अंतर से मैच जीता था.

5/5

जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 236 गेंदों में नाबाद 214 रन बनाए. इससे भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 430 रन बना कर इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रन का विशाल लक्ष्य दिया. इंग्लैंड की टीम 122 रन पर आउट हो गई जिससे भारत ने रिकॉर्ड 434 रन से जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई 2023 में पदार्पण करने वाले जायसवाल का छठा मैच में यह दूसरा दोहरा शतक था. जायसवाल ने राजकोट टेस्ट में एक टेस्ट पारी में किसी भारतीय द्वारा सबसे अधिक छक्के (12) लगाकर रिकॉर्ड बुक में भी अपना नाम दर्ज कराया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link