Indian Railways: मुंह ताकते रह गए दिल्ली-मुंबई, सफाई के मामले में इन रेलवे स्‍टेशनों ने मार ली बाजी

Cleanest Railway Stations: रेलवे स्‍टेशन और उस पर बने प्‍लेटफॉर्म पर सफाई हो तो वहां ठहरने में सुकून म‍िलता है. रेलवे म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से ट्रेनों और स्‍टेशन की साफ-सफाई पर जमकर फोकस क‍िया जा रहा है. इसके मद्देजर साल 2014 में रेलवे मंत्रालय की तरफ से स्‍वच्‍छ रेल, स्‍वच्‍छ भारत (Swachh Rail, Swachh Bharat) अभ‍ियान शुरू क‍िया गया था. इसके बाद रेलवे की तरफ से 10 सबसे साफ स्‍टेशन के नाम जारी क‍िये जाते हैं. आपको बता दें इस ल‍िस्‍ट में द‍िल्‍ली-मुंबई का नाम शाम‍िल नहीं है. आइए जानते हैं इन स्‍टेशनों के बारे में-

1/6

रेलवे मंत्रालय की तरफ से 'स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत 2019' सर्वे किया था. देश के सबसे साफ रेलवे स्टेशनों को अलग-अलग स्‍टैंडर्ड के बेस पर रैंकिंग जारी की गई. देश के 10 सबसे साफ रेलवे स्टेशनों में 7 तो राजस्थान के ही हैं. आइए देखते हैं कौन सा स्‍टेशन क‍िस नंबर पर रहा?

2/6

सफाई के मामले टॉप 10 की ल‍िस्‍ट में 10वें नंबर पर उत्‍तराखंड का हर‍िद्वार जंक्‍शन रहा. इसी ल‍िस्‍ट में राजस्‍थान का अजमेर स्‍टेशन नौंवे नंबर पर रहा.

3/6

साफ-सफाई के मामले में राजस्‍थान का उदयपुर स‍िटी रेलवे स्‍टेशन आठवे नंबर पर रहा और व‍िजयवाड़ा रेलवे जंक्‍शन की रैंक‍िंग सातवीं रही.

4/6

राजस्‍थान का सूरतगढ़ स्‍टेशन इस ल‍िस्‍ट में छठे नंबर पर रहा. पहले सूरतगढ़ को सोढ़ावटी के नाम से जाना जाता था. सफाई में पांचवे नंबर पर गांधी नगर जयपुर स्‍टेशन रहा.

5/6

सफाई के मामले में देशभर में जम्‍मूतवी रेलवे स्‍टेशन का नंबर चौथा है. इसके पहले तीसरे पायदार पर फ‍िर से राजस्‍थान का दुर्गापुर रेलवे स्‍टेशन है.

6/6

सफाई की ल‍िस्‍ट में जोधपुर जंक्‍शन का दूसरा नंबर है. ल‍िस्‍ट में पहले नंबर पर जयपुर रेलवे जंक्‍शन है. यानी जयपुर रेलवे स्‍टेशन सफाई के मामले में अव्‍वल है. (सभी फोटो क्रेड‍िट: indiarailinfo.com)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link