Indian Railways: 11 स्‍टेशन, 176 क‍िमी लंबी सुरंग...तस्‍वीरों में देख‍िए कैसी है ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन

Rishikesh Karnaprayag Railway Line: भारतीय रेलवे पहाड़ों के ऊपर, सुरंगों में और जमीन के नीचे दस्‍तक दे रही है. कश्‍मीर को रेलवे लाइन से जोड़ने के बाद अब ऋषिकेश को कर्णप्रयाग से नई ब्रॉड गेज रेल लाइन के जर‍िये जोड़ा जा रहा है. रेलवे की तरफ से बताया गया क‍ि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई ब्रॉड गेज रेल को उत्तराखंड में बनाया जा रहा है. इसके जर‍िये उत्तराखंड देवभूमि में रेलवे कनेक्टिविटी को बेहतर करना है.

क्रियांशु सारस्वत Tue, 22 Oct 2024-3:47 pm,
1/4

देवभूमि में चार धाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हैं. इस रेलवे प्रोजेक्‍ट से इन तीर्थ स्थलों तक पहुंचना आसान हो जाएगा. रेलवे म‍िन‍िस्‍ट्री ने ट्वीट करके बताया क‍ि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन प्रोजेक्‍ट पर तेजी से काम चल रहा है.

2/4

म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से बताया गया क‍ि इस प्रोजेक्‍ट में स्टेशनों का निर्माण और सुरंग का काम तेजी से चल रहा है. कुल 213 किमी में से 176 किमी की सुरंगें पहले ही बन चुकी हैं. इसके अलावा इस प्रोजेक्‍ट में रास्ते में 11 स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं. इससे तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी.

3/4

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के पूरा होने पर चार धाम तीर्थ स्थलों तक पहुंचना आसान हो जाएगा. इससे तीर्थयात्रा करने वालों को सुविधा होगी. इसके अलावा यह रेलवे लाइन उत्तराखंड के पांच जिलों में रेल कनेक्टिविटी को भी बढ़ाएगी. इससे इस क्षेत्र का विकास होगा और इकोनॉमी को मजबूत म‍िलेगी. लोग यहां आसानी से आवागमन कर सकेंगे, ज‍िससे ब‍िजनेस बढ़ेगा और रोजगार के मौके भी म‍िलेंगे.

4/4

रेलवे म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से रेलवे लाइन प्रोजेक्‍ट के बारे में दी गई जानकारी के साथ ही कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई हैं. इन तस्वीरों में रेलवे लाइन के काम को देखा जा सकता है. इन तस्‍वीरों को देखकर आप समझ सकेंगे क‍ि काम क‍िस लेवल तक पूरा हो गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link