नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत चुके हैं. वह 20 जनवरी 2025 से दूसरी बार अपना पद संभालेंगे. बता दें कि इस चुनाव में एलन मस्क मजबूती से ट्रंप के साथ खड़े रहे. कयास लगाए जा रहे थे कि ट्रंप जीतने के बाद अपनी सरकार में मस्क को भी शामिल कर सकते हैं या फिर उन्हें कोई नई जिम्मेदारी देंगे.
सरकारी दक्षता विभाग
ट्रंप ने मंगलवार 12 नवंबर 2024 को कंजरवेटिव नेता और बिजनेसमैन विवेक रामास्वामी के साथ एलन मस्क को सरकारी दक्षता विभाग (Department of Government Efficiency) का नेतृत्व करने के लिए नामित किया. यह डिपार्टमेंट सरकार के नौकरशाह पर हो रहे खर्चे को मॉनीटर करेगा. ट्रंप और मस्क ने चुनावी प्रचार के दौरान सरकारी खर्चे पर बड़े लेवल में कटौती करने का वादा किया था.
मस्क ने किया पोस्ट
बता दें कि एलन मस्क ट्रंप सरकार में जिस डिपार्टमेंट के लिए काम करेंगे उसका शॉर्ट फॉम में नाम DOGE होगा. यह नाम मस्क से जुड़े एक क्रिप्टोकरेंसी और इंटरनेट मीम से लिया गया है. नाम का खुलासा होते ही मस्क ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'X' पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में लिखा है,' Threat to democracy? Nope, threat to BUREAUCRACY!!!' यानी लोकतंत्र को खतरा? नहीं, नौकरशाही के लिए खतरा!!!.
2 ट्रिलियन डॉलर की कटौती
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ट्रंप कहते दिख रहे हैं, ' ये दोनों शानदार अमेरिकी मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, अनावश्यक खर्चों को कम करने, बेकार खर्च में कटौती करने और संघीय एजेंसियों को पुनर्गठित करने का रास्ता बनाएंगे. यह 'अमेरिका बचाओ' आंदोलन के लिए बेहद जरूरी है. मस्क का कहना है कि वह संघीय बजट से लगभग 2 ट्रिलियन डॉलर की कटौती करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: छाती पर घूसा मारा, फिर जमीन पर पटक कर इतना मारा कि नाक से निकला खून, दिल्ली मेट्रो में खतरनाक लड़ाई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.