अमेरिका, रूस, फ्रांस, जर्मनी...ये देश मिलकर भी नहीं कर पाएं भारतीय नारी के मंगलसूत्र की बराबरी, घर की तिजोरी में रखा है 24000000 किलो सोना
Indian Women Gold: भारत में सोना सिर्फ एक बेशकीमती धातु नहीं बल्कि दिलों और त्योहारों से जुड़ा है. इसे विरासत के तौर पर देखा जाता है, जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक चलती रहती है. भारत में सोना शुभ, वैभवता और समृद्धि का सूचक है. शादी हो या कोई भी शुभ काम लोग सोना खरीदते हैं.
Gold Reserve
Gold Reserve: भारत में सोना सिर्फ एक बेशकीमती धातु नहीं बल्कि दिलों और त्योहारों से जुड़ा है. इसे विरासत के तौर पर देखा जाता है, जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक चलती रहती है. भारत में सोना शुभ, वैभवता और समृद्धि का सूचक है. शादी हो या कोई भी शुभ काम लोग सोना खरीदते हैं. जिसके पास जितना सोना वो उतना समृद्ध समझा जाता है. सोने को पाने और इससे संवारने की दीवानगी दुनियाभर में है. भारतीय शादियों का एक बड़ा खर्च सोने पर होता है. सोने के हार, मांगटीका, झूमके से लेकर दुल्हन को सोने का मंगलसूत्र देने की परंपरा है. सोने के मामले में भारतीय महिलाओं से जो रिकॉर्ड बनाया है, उसे जानकर हर कोई दंग है.
सबसे आगे भारतीय महिलाएं
सोने को लेकर भारतीय महिलाओं का लगाव किसी से छिपा नहीं है. महीने के खर्च से थोड़ा-थोड़ा बचाकर सोने के गहने खरीदने की परंपरा सालों से चली आ रही है. सोना सिर्फ सुंदरता नहीं बल्कि मुश्किल वक्त का साथी समझा जाता है. इसी वजह से भारतीय महिलाएं सोने को लेकर अतिरिक्त भावुकता रखती है. इस भावुकता और लगाव ने अमेरिका, रूस, फ्रांस, इटली, जर्मनी जैसे देशों को पीछे छोड़ दिया है. भारतीय महिलाओं के पास इतना सोना है, जो इन देशों के कुल गोल्ड रिजर्व पर भारी है.
भारतीय महिलाओं के पास 24000 टन सोना
भारतीय महिलाओं की तिजोरी में कुल गोल्ड रिजर्व का 11 फीसदी से अधिक सोना है. वर्लड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक भारती महिलाओं के पास लगभग 24000 टन सोना है, जो दुनिया के कुल गोल्ड रिजर्व का 11 फीसदी है. एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को सोना ट्रांसफर करने का चलन है. भारतीय महिलाओं के पास मौजूद सोना दुनिया की टॉप 5 सोना रखने वाले देशों के गोल्ड रिजर्व से अधिक है. बता दें कि वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की 2020-21 की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय महिलाओं के पास गोल्ड रिजर्व 21000-23000 टन था, जो अब बढ़कर 24000-25000 टन के पार हो गया है.
इन देशों पर भारी भारतीय महिलाओं का मंगलसूत्र
अमेरिका के पास 8000 टन सोना है. जर्मनी के पास 3300 टन सोना है इटली के पास 2450 टन सोना है. फ्रांस के पास 2400 टन सोना है रूस के पास 1900 टन सोना है.
केले तमिलनाडु का हिस्सेदारी 28 फीसदी
इन सबको जोड़ दे फिर भी ये भारतीय महिलाओं के पास कुल गोल्ड रिजर्व की बराबरी नहीं कर पाएंगे. बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा गोल्ड की दीवानगी दक्षिण भारतीय राज्यों में है. देश में सोने के कुल भंडार का 40 फीसदी हिस्सा दक्षिण के राज्यों की महिलाओं के पास है. इसमें अकेले तमिलनाडु का हिस्सेदारी 28 फीसदी है.
रिजर्व बैंक के पास कितना सोना
RBI पिछले कई महीनों से लगातार गोल्ड खरीद रहा है. अगर गोल्ड रिजर्व की बात करें तो रिजर्व बैंक के पास कुल विदेशी मुद्रा भंडार में गोल्ड की हिस्सेदारी बढ़कर 10.2 फीसदी तक पहुंच गई है. भारत का गोल्ड रिजर्व 876.18 टन पर पहुंच गया है.