ये है भारत का नया नंबर 1 हाईएस्ट पेड एक्टर, फिल्म की लागत की आधी से ज्यादा वसूल ली रकम, बॉलीवुड तो छोड़िए पूरे साउथ पर कर रहा राज

India`s New Highest Paid Actor: स्टार्स और उनकी फीस हमेशा उनकी पॉपुलैरिटी पर डिसाइड होती है. बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जो एक फिल्म के 100 करोड़ चार्ज करते हैं. लेकिन अब कई सितारों को धूल चटाकर साउथ का स्टार इन सबसे आगे निकल चुका है और भारत का नया हाईएस्ट पेड एक्टर बन गया है. जानिए ये कौन है और इनकी फीस कितनी है.

शिप्रा सक्सेना Nov 15, 2024, 18:21 PM IST
1/5

कौन है ये एक्टर?

ये एक्टर अल्लू अर्जुन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा 2: द रूल' के लिए मेकर्स से 300 करोड़ फीस ली है. इस बात का खुलासा ट्रैक टॉलीवुड ने अपनी रिपोर्ट में किया है. इस फीस से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू की पॉपुलैरिटी कितनी ज्यादा है.

2/5

तोड़ा इनका रिकॉर्ड

इस रिपोर्ट के आने के बाद अल्लू अर्जुन थलापति विजय को मात देते हुए भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बन गए हैं. खबरों की मानें तो थलापति विजय ने '69' के लिए 275 करोड़ रकम वसूली थी. जो अब तक की सबसे ज्यादा थी. लेकिन अल्लू ने फीस के मामले में अब इन्हें भी पछ़ाड़ दिया है. 

3/5

सभी को दी मात

अल्लू अर्जुन ने अपने इस रिकॉर्ड से ना केवल साउथ बल्कि बॉलीवुड के कई सितारों को पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान एक फिल्म के 150 करोड़ से 250 करोड़ लेते हैं. सलमान खान 100 से 150 करोड़, जबकि बॉलीवुड और साउथ में दोनों में तहलका मचा चुके प्रभास 100 से 200 करोड़ एक फिल्म के चार्ज करते हैं.

 

4/5

पटना में लॉन्च होगा ट्रेलर

'पुष्पा 2' का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने अलग ही लेवल का बज बनाया हुआ है. ये ट्रेलर पटना के गांधी मैदान में 17 नवंबर को शाम 6 बजकर 3 मिनट पर रिलीज होगा. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस इवेंट में भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे.

 

5/5

5 दिसंबर को होगी रिलीज

खबरों की मानें तो 'पुष्पा 2' का बजट करीबन 500 करोड़ है. जिसमें से 300 करोड़ तो सिर्फ अल्लू अर्जुन की फीस है. बाकी पूरी टीम और फिल्म को बनाने में आया खर्चा 200 करोड़ में सिमट गया. ये मूवी 5 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होगी.जिसमें अल्लू के साथ रश्मिका मंदाना हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link