Women`s Day Special: दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक, इन 5 एक्ट्रेस ने दुनियाभर में रौशन किया भारत का नाम

Women`s day speical: आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है और इस खास दिन में आइए हम बॉलीवुड की उन असाधारण महिलाओं को सलाम करें अपनी एक्टिंग स्किल के साथ-साथ अपनी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प से भारत का नाम पूरी दुनिया भी रोशन किया है.

शिवेंद्र सिंह Mar 08, 2024, 14:24 PM IST
1/5

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने न केवल भारत में बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी अपनी पहचान बनाई है. 'पद्मावत' जैसी फिल्मों में उनका सशक्त अभिनय और मेंटल हेल्थ जागरूकता के लिए उनकी वकालत ने उन्हें भारत और विदेशों में प्रशंसकों का प्यार जीता है.

2/5

आलिया भट्ट

'जॉय अवॉर्ड्स' में प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय महिला अभिनेत्री बनकर आलिया ने भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहुंच का विस्तार किया है. इससे पहले भी वह हार्ट ऑफ स्टोन से इंटरनेशनल डेब्यू कर चुकी हैं.

3/5

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपना जलवा बिखेरा हैं. मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद, वह हॉलीवुड की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक बनकर उभरीं. उनकी जर्नी से पता चलता है कि प्रतिभा आपको कहीं भी पहुंचा सकता है और रास्ते में सभी सीमाओं और लकीर को तोड़ सकता है.

4/5

पूजा हेगड़े

अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग स्किल से पूजा ने भारतीय दर्शकों का दिल जीता है, साथ ही 'मोहनजो दारो' और 'हाउसफुल-4' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाई है.

5/5

सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन, मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला सुष्मिता सेन थीं. वह अपनी सुंदरता, करिश्मा और बुद्धिमानी के लिए जानी जाती हैं. सिनेमा में उनका योगदान और नि:स्वार्थ प्रयास उन्हें हर जगह महिलाओं के लिए प्रेरणा बनाते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link