Investment: अरे! शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए अपनाने होंगे ये 5 स्टेप, कई लोगों को नहीं है जानकारी
Share Market Update: शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए कई स्टेप्स से होकर गुजरना पड़ता है. इसके बाद ही शेयर बाजार में इंवेस्टमेंट किया जा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
Stock Market: शेयर बाजार में इंवेस्टमेंट कई लोग करना चाहते हैं. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो कि लंबे वक्त से शेयर बाजार में पैसा लगा रहे होंगे. वहीं कई लोग ऐसे भी होंगे जो कि पहली बार शेयर बाजार में पैसा लगाएंगे. हालांकि शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए कई स्टेप्स से होकर गुजरना पड़ता है. इसके बाद ही शेयर बाजार में इंवेस्टमेंट किया जा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
अकाउंट का प्रकार- शेयर बाजार में इंवेस्टमेंट करने से पहले आपको डीमैट अकाउंट खोलना होगा. सबसे पहले तय करें कि आप किस प्रकार का खाता खोलना चाहते हैं. Regular Demat account, Repatriable Demat Account और Non-repatriable Demat account में से आपको किसी एक का चयन करना होगा.
डीमैट खाता खोलें- एक बार जब आप तय कर लें कि आपको किस प्रकार का डीमैट खाता चाहिए, तो आप ये देखें कि आपको किस ब्रोकरेज हाउस के पास डीमैट अकाउंट खुलवाना है. ब्रोकरेज हाउस को चुनते वक्त ब्रोकरेज चार्ज के बारे में जरूर पता कर लें. उसके बाद ही डीमैट अकाउंट खुलवाएं.
पैसे जमा करो- डीमैट अकाउंट खुलवाले के लिए इंवेस्टमेंट के लिए पैसा डीमैट अकाउंट में डालना पड़ेगा. कितना पैसा डीमैट अकाउंट में डालना है यह आप पर निर्भर करता है.
इंवेस्टमेंट चुनें- डीमैट अकाउंट खुल जाने के बाद सिक्योरिटीज खरीद और बेच सकते हैं. आप व्यक्तिगत स्टॉक और बॉन्ड या म्यूचुअल फंड, इंडेक्स फंड और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) का विकल्प चुन सकते हैं, जिनमें सैकड़ों व्यक्तिगत प्रतिभूतियां शामिल हैं. कई विशेषज्ञ एक डायवर्सिफाई फंड चुनने की सलाह देते हैं ताकि जोखिम को कम किया जा सके जिससे कि कोई भी खराब निवेश आपके पैसे ना डूबाए.
इंवेस्टमेंट करें- जब आपको ये साफ हो जाए कि आपको कहां इंवेस्टमेंट करना है तब आप इंवेस्टमेंट करें. खरीदने के बाद वो सिक्योरिटी आपको अपने डीमैट अकाउंट में दिखाई देगी.