IPL में रातोंरात स्टार बने ये 5 गुमनाम गेंदबाज, मयंक यादव ने भी 155.8 KMPH की गेंद फेंककर मचाया तूफान

IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव की हर तरफ चर्चा हो रही है. मयंक यादव ने शनिवार को खेले गए IPL मैच में पंजाब किंग्स की पारी के 12वें ओवर में इस सीजन की सबसे तेज गेंद 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली. IPL 2024 में सबसे तेज गेंद फेंककर मयंक यादव गुमनामी से अचानक सुर्खियों में आ गए हैं. मयंक यादव के अलावा 4 और ऐसे गेंदबाज हैं जो गुमनामी की दीवार तोड़कर फेमस हो गए.

तरुण वर्मा Mon, 01 Apr 2024-11:27 am,
1/5

1. मयंक यादव

मयंक यादव का जन्म दिल्ली में हुआ लेकिन उनका कनेक्शन बिहार से है. मयंक यादव सुपौल के मरौना प्रखंड के रतहो गांव से ताल्लुक रखते हैं. मयंक यादव के पिता प्रभु यादव दिल्ली में दुरा इंडिया टोन प्रा लिमिटेड नामक सायरन बनाने वाली कंपनी में काम करते हैं. कोरोना के समय प्रभु यादव का बिजनेस डूब गया था. मयंक यादव को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन में 20 लाख के बेस प्राइज में खरीदा था. मयंक यादव चोट लगने की वजह से आईपीएल 2023 टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. आईपीएल 2024 में जब मयंक यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ वापसी की तो उन्होंने अपनी रफ्तार से कहर मचाकर रख दिया. इस मैच में मयंक यादव ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके.

2/5

2. मोहसिन खान

लखनऊ सुपर जायंट्स के बाएं हाथ के घातक और लंबे कद के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने IPL 2022 में चर्चा बटोरी थी. मोहसिन खान ने IPL 2022 के 9 मैचों में 14 विकेट झटके थे. इस तेज गेंदबाज की बॉलिंग में भारत के दिग्गज फास्ट बॉलर जहीर खान की झलक देखने को मिलती है. संतकबीरनगर जिले के शनिचरा पूर्वी निवासी मोहसिन खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 20 लाख रुपए के बेस प्राइज में खरीदा था. मोहसिन खान का बचपन से क्रिकेट के प्रति लगाव था, इनके पिता मुल्तान खान यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हैं.

3/5

3. मुकेश कुमार

मुकेश कुमार IPL में दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए खेलते हैं. मुकेश कुमार टीम इंडिया के लिए भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं. बता दें कि मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज के काकड़कुण्ड गांव के रहने वाले हैं. मुकेश के पिता जो अब इस दुनिया में नहीं हैं वो कोलकाता में ऑटो चलाते थे. मुकेश कुमार ने सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) में एंट्री के लिए भी जमकर मेहनत की थी, लेकिन तीन बार वह मेडिकल टेस्ट में फेल हो गए थे. इसके बाद वह कोलकाता पहुंचे और क्रिकेट खेलने लगे.

4/5

4. चेतन सकारिया

चेतन सकारिया आईपीएल 2024 सीजन में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं. चेतन सकारिया आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज  चेतन सकारिया ने IPL 2021 में चर्चा बटोरी थी. चेतन सकारिया ने IPL 2021 के 14 मैचों में 14 विकेट झटके थे. चेतन सकारिया ने इस सीजन में धोनी का भी विकेट लिया था. चेतन सकारिया का जन्म 28 फरवरी 1998 को गुजरात के भावनगर में हुआ था. चेतन सकारिया एक बेहद गरीब परिवार से आते हैं. चेतन सकारिया के पिता कांजी सकारिया, टेम्पो चालकर परिवार का भरण-पोषण करते थे. 9 मई 2021 को सकारिया के पिता की कोविड-19 की वजह से मृत्यु हो गई.

5/5

5. कुलदीप सेन

तेज गेंदबाज कुलदीप सेन मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं. कुलदीप सेन ने IPL 2022 में उस वक्त सनसनी मचा दी, जब उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में अपनी शानदार डेथ गेंदबाजी के दम पर 15 रनों का बचाव किया और राजस्थान रॉयल्स को 3 रन से रोमांचक जीत दिलाई. कुलदीप सेन के सामने तब मार्कस स्टोइनिस जैसा विस्फोटक बल्लेबाज भी मैच फिनिश नहीं कर पाया. यह कुलदीप सेन का आईपीएल में डेब्यू मैच था. कुलदीप सेन का जन्म 28 अक्टूबर 1996 को रीवा के ग्राम हरिहरपुर में हुआ था. कुलदीप सेन के पिता रामपाल सेन की सिरमौर चौराहे पर सैलून शॉप है. कुलदीप सेन टीम इंडिया के लिए एक वनडे मैच भी खेल चुके हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link