IPL 2024: CSK के 2 प्लेयर्स के पास गोल्डन चांस, एक 6 करोड़ के घाटे में, तो दूसरे का टी20 वर्ल्ड कप पर फोकस
IPL 2024: आईपीएल को युवाओं की लीग कहा जाता है. इस टी20 लीग ने कई भारतीय खिलाड़ियों को रातों-रात स्टार बना दिया. जिसमें रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल जैसे बड़े नाम शामिल हैं. लेकिन कुछ प्लेयर्स किस्मत की मार का शिकार भी हुए. इस सीजन में चेन्नई की टीम के दो प्लेयर्स के पास वापसी का गोल्डन चांस है.
शार्दुल ठाकुर
इस लिस्ट में पहला नाम शार्दुल ठाकुर का है. पिछले तीन सीजन से फ्रेंचाइजी बदलते नजर आ रहे हैं. 2018 से लेकर 2021 तक शार्दुल सीएसके का हिस्सा थे. लेकिन 2022 के मेगा ऑक्शन में उनकी लॉटरी लग गई. शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. (Shardul Instagram)
2022 में हुए ट्रेड
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए शार्दुल कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 14 मैच में कुल 15 विकेट झटके और 120 रन बनाए. जिसके बाद 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले दिल्ली ने उन्हें कोलकाता से ट्रे़ड कर दिया. हालांकि, इसमें शार्दुल का कोई घाटा नहीं हुआ था. (Shardul Instagram)
2024 में 6.75 करोड़ का घाटा
शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में बड़ा झटका लगा. केकेआर ने शार्दुल को आगामी सीजन से पहले रिलीज कर दिया था. जिसके बाद चेन्नई ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में खरीदा. शार्दुल 10.75 करोड़ रुपये से सीधे 4 करोड़ पर आ चुके हैं. अब उनके पास इस सीजन में प्रदर्शन से अपनी वैल्यू फिर बढ़ाने का गोल्डन चांस है. (Shardul Instagram)
शिवम दुबे
इस लिस्ट में दूसरा नाम चेन्नई के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे का है. पिछले सीजन से शिवम दुबे की तकदीर उनपर मुस्कुराती नजर आ रही है. साल 2022 में शिवम दुबे को चेन्नई ने 4 करोड़ में खरीदा था. इसके बाद 2023 में धोनी ने उन्हें जमकर मौके दिए. शिवम ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सेलेक्टर्स की नजरों में जगह बना ली है. (Shivam Dube X)
टी20 वर्ल्ड कप है टारगेट
शिवम दुबे ने आईपीएल 2023 के बाद टीम इंडिया में जबरदस्त वापसी की. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में तेज तर्रार बल्लेबाजी से सभी को अपना दीवाना बना लिया है. अब जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए शिवम दुबे के लिए आईपीएल 2024 एक शानदार मौका है. यदि वे इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो स्क्वाड में शिवम दुबे को जगह मिल सकती है. (Shivam Dube X)