IPL 2024: कौन हैं अंगकृष रघुवंशी? दिल्ली टू कोलकाता वाया मुंबई...मां-पिता भी नेशनल प्लेयर, KKR के लिए मचाया तहलका

Who is Angkrish Raghuvanshi: कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अंगकृष रघुवंशी ने तहलका मचा दिया. इस 18 साल के खिलाड़ी ने विशाखापत्तनम में तहलका मचा दिया. उन्होंने दिल्ली के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा और जमकर धुनाई की. अंगकृष ने अपने शॉट से दर्शकों का दिल जीत लिया. उन्होंने पारी की शुरुआत ही लगातार दो चौकों से की. वह इसके बाद नहीं रुके और दनादन रन बनाते चले गए

रोहित राज Apr 03, 2024, 21:13 PM IST
1/5

अंगकृष ने 27 गेंद पर बनाए 54 रन

अंगकृष ने 25 गेंद पर अपने आईपीएल करियर की पहली फिफ्टी ठोक दी. वह 27 गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए. अंगकृष ने 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. अंगकृष की पारी को देखकर टीम के सह-मालिक शाहरुख खान भी खुश हो गए. उन्होंने खड़े होकर उनके लिए तालिया बजाईं. अंगकृष जब पवेलियन लौटे तो टीम के सभी खिलाड़ियों ने खड़े होकर तालियां बजाईं.

2/5

मां-पिता और भाई भी खेल से जुड़े हुए

अंगकृष का आईपीएल तक का सफर काफी रोमांचक रहा है. वह दिल्ली से कोलकाता वाया मुंबई पहुंचे हैं. अंगकृष के पिता अवनीश भारत का प्रतिनिधित्व टेनिस में कर चुके हैं. उनकी मां मलिका देश के लिए बास्केटबॉल खेल चुकी हैं. अंगकृष की तरह उनका भाई कृषग भी स्पोर्ट्स का दीवाना है. उसने पिता की राह पर चलते हुए टेनिस को चुना है.

3/5

मुंबई में अभिषेक नायर से ली ट्रेनिंग

दिल्ली में जन्म लेने वाले अंगकृष ने मुंबई में अपना क्रिकेट करियर बनाया है. वह 11 साल की उम्र में मुंबई पहुंचे थे. उन्होंने पूर्व भारतीय खिलाड़ी अभिषेक नायर से ट्रेनिंग ली. 

4/5

केकेआर ने 20 लाख रुपये में खरीदा

केकेआर ने अंगकृष को 20 लाख रुपये में खरीदा है. अब वह नायर के साथ ही काम कर रहे हैं. अभिषेक नायर कोलकाता की टीम में बैटिंग कोच हैं और उन्होंने रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी को निखारा है. अब वह अंगकृष को भारतीय टीम के लिए तैयार कर रहे हैं.

5/5

अंगकृष का करियर

अंगकृष ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2022 में प्रभावित किया था. उन्होंने टीम के लिए ओपनिंग की थी और 287 रन बनाए थे. यश ढुल की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी.रघुवंशी ने 2023 में मुंबई के लिए लिस्ट ए और टी20 में डेब्यू किया. उन्होंने सीके नायडू ट्रॉफी में नौ मैचों में 765 रन बनाए थे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link