T20 World Cup: खराब फॉर्म यशस्वी जायसवाल के लिए खड़ी करेगा मुसीबत! शुभमन गिल बन सकते हैं फेवरेट

यशस्वी जायसवाल का फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए इसलिए भी अहम है, क्योंकि इस युवा बल्लेबाज के पास वो विस्फोटक क्षमता है, जो उन्हें रोहित शर्मा के साथ एक बतौर सलामी बल्लेबाजी में चाहिए. बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के 5 पारियों के स्कोर कुछ ऐसे हैं- 24, 5, 10, 0, 24. यानी 5 पारियों में सिर्फ 63 रन.

तरुण वर्मा Thu, 11 Apr 2024-11:28 am,
1/5

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का सेलेक्शन जल्द होने वाला है. इस सेलेक्शन में आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी अहम होगा. इस बीच आईपीएल 2024 के मैच नंबर 24 में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टक्कर हुई. फैंस को उम्मीद थी कि खराब फॉर्म से जूझ रहे यशस्वी जायसवाल का बल्ला इस मुकाबले में चलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ यशस्वी जायसवाल 24 रन बनाकर आउट हुए.

2/5

यशस्वी जायसवाल को उमेश यादव ने विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया. अभी तक ये सीजन यशस्वी जायसवाल के लिए बेहद खराब रहा है. यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले पांच मुकाबलों में केवल 63 रन बनाए हैं, जिसमें 24 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. अगर इस युवा बल्लेबाज को आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनानी है, तो उन्हें बड़ी या असरदार पारी खेलनी होगी.

3/5

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान रहेंगे और ऐसे में एक ओपनर वो ही रहेंगे. अब सवाल है कि उनका पार्टनर कौन होगा. वैसे तो इस रेस में कई दावेदार हैं, लेकिन सबसे बड़ी टक्कर गिल और जायसवाल के बीच है, जो पिछले एक साल में इस पोजिशन में लगातार खेल रहे हैं. हालांकि, शुभमन गिल का प्रदर्शन भी अब तक कुछ खास नहीं रहा, लेकिन उनके आंकड़े जायसवाल के मुकाबले बेहतर हैं.

4/5

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के 5 पारियों के स्कोर कुछ ऐसे हैं- 24, 5, 10, 0, 24. यानी 5 पारियों में सिर्फ 63 रन. पिछले सीजन में अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर 600 से ज्यादा रन बनाकर इतिहास रचने वाले जायसवाल का ऐसा प्रदर्शन चौंकाता है. खास तौर पर पिछले एक साल में हर फॉर्मेट में यशस्वी की फॉर्म को देखते हुए ये परेशान करने वाला है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप ज्यादा दूर नहीं है. 

5/5

इस युवा बल्लेबाज का फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए इसलिए भी अहम है, क्योंकि यशस्वी जायसवाल के पास वो विस्फोटक क्षमता है, जो उन्हें रोहित शर्मा के साथ एक बतौर सलामी बल्लेबाजी में चाहिए.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link