चेन्नई-मुंबई की शान बरकरार, RCB और दिल्ली ने IPL ऑक्शन में चौंकाया, 10 टीमों की मजबूती और कमजोरी

IPL 2025 Team Analysis Strength Weakness: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी ने एक बार फिर से क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित कर दिया. रिकॉर्ड तोड़ बोली और रोमांचक प्रतिस्पर्धा ने इस नीलामी को यादगार बना दिया. दो दिन तक चले नीलामी में 639 करोड़ रुपये खर्च हुए और कुल 182 खिलाड़ियों बिकने में सफल हुए. आइए देखें कि किस टीम ने किस खिलाड़ी को खरीदा और किस टीम ने खुद को मजबूत किया.

Nov 27, 2024, 11:51 AM IST
1/10

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स ने आश्चर्यजनक रूप से अपने सबसे अहम खिलाड़ी ऋषभ पंत को टीम से जाने दिया था. उन्हें नीलामी में खरीदने की कोशिश की गई, लेकिन फ्रेंचाइजी सफल नहीं हो पाई. दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, कुलदीप यादव और अभिषेक पोरेल को रिटेन करने के बाद नीलामी में 19 खिलाड़ियों को खरीदा. टीम से सबसे बड़ी रकम केएल राहुल के लिए 14 करोड़ रुपये खर्च किए जबकि जैक फ्रेजर मैकगर्क को आरटीएम का इस्तेमाल कर नौ करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा. दोनों खिलाड़ी ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. 

मजबूती: टीम की गेंदबाजी सबसे ज्यादा मजबूत है. मिचेल स्टार्क और टी नटराजन के आने से तेज गेंदबाजी को मजबूती मिली है.अक्षर और कुलदीप की मौजूदगी से टीम का स्पिन विभाग बेहतर है. केएल राहुल हमेशा की तरह बड़े रन बना सकते हैं.

कमजोरी: राहुल का स्ट्राइक रेट पिछले कई सालों से सवालों के घेरे में रहा है. वह पारी की शुरुआत करते हैं और काफी ओवरों तक खेलते हैं. इसके अलावा टीम के पास तीसरे नंबर का कोई परफेक्ट बल्लेबाज बल्लेबाज नहीं है.

दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम: करुण नायर, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर, फाफ डु प्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, डोनोवन फरेरा, केएल राहुल, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंदे, अजय जादव मंदल, विप्राज निगम, मानवनाथ कुमार, त्रिपुरा विजय, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, दुष्मंधा चमीरा, मिचेल स्टार्क, मोहितशर्मा, टी नटराजन, मुकेश कुमार.

2/10

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद मुंबई इंडियंस के पास नीलामी में खर्च करने के लिए सीमित धनराशि बची थी. टीम ने नीलामी में अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया.

मजबूती: न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को 12.5 करोड़ रुपये और दीपक चाहर को 9.25 करोड़ रुपये में खरीदकर टीम ने अपनी गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत किया. दोनों मिलकर जसप्रीत बुमराह का साथ देंगे. इसके अलावा दिग्गजों बल्लेबाजों से सजी यह टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में पीछे नहीं हटेगी.

कमजोरी: ईशान किशन को रिटेन नहीं कर पाने के कारण टीम को किसी कम अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ खेलना होगा. इनमें भारत के रॉबिन मिन्ज सबसे आगे हैं.  रेयान रिकेल्टन भी विकेटकीपिंग करते हैं.

मुंबई इंडियंस की पूरी टीम: सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, बेवोन जैकब्स, रियान रिकल्टन, रोबिन मिन्ज, कृष्णनन श्रीजीत, हार्दिक पांड्या, नमन धीर, राज बावा, विगनेश पुथुर, विल जैक्स, मिचेल सैंटनर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अश्वनी कुमार, अल्लाह गजनफिर, रीस टॉपली, लिजाड विलियम्स, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू.

3/10

लखनऊ सुपर जाएंट्स

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने ऋषभ पंत के लिए आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी बोली लगाई. फ्रेंचाइजी ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा. टीम ने निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान और आयुष बडोनी को रिटेन किया था. आवेश खान और आकाश दीप को खरीदकर टीम ने अपनी तेज गेंदबाजी को मजबूत किया है. 

मजबूती: टीम की बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक मजबूत है. एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. इसी टीम के भारत के प्रमुख गेंदबाज भी हैं. 

कमजोरी: ओपनिंग जोड़ी इस टीम के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द हो सकता है. मिचेल मार्श और एडेन मार्करम से ओपनिंग करवानी पड़ सकती है, लेकिन दोनों बल्लेबाज आईपीएल में अब तक लगातार बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

लखनऊ की पूरी टीम: आयुष बदोनी, हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, मैथ्यू ब्रीट्जके, निकोलस पूरन, आर्यन जुयाल, ऋषभ पंत, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, आरएस हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, युवराज चौधरी, मिचेल मार्श, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आकाश दीप, मनिरमन सिद्धार्थ, दिगवेश सिंह, शामार जोसेफ, आवेश खान, प्रिंस यादव.

4/10

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स ने गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया. उसने जोफ्रा आर्चर को फिर से टीम में शामिल किया. युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम ने महीश तीक्ष्णा और वानिंदु हसरंगा को खरीदा. बिहार के 13 वर्षीय बल्लेबाज सूर्यवंशी को खरीदकर टीम ने युवा प्रतिभा पर दांव खेला है.

मजबूती: टीम की बल्लेबाजी जबरदस्त है. टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक मजबूत है.

कमजोरी: टीम विदेशी स्पिनरों पर निर्भर रहेगी. इसके अलावा फास्ट बॉलिंग यूनिट में कोई बड़ा भारतीय नाम नहीं है. बैकअप फिनिशर्स की भी कमी टीम में है.

राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम: यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, कुनाल सिंह राठौर, रियान पराग, युद्धवीर सिंह, नितीश राणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, आकाश माधवाल कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षणा, फजलहक फारुखी, अशोक शर्मा, जोफ्रा आर्चर.

5/10

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा रकम खर्च की. टीम ने आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है, जो अब टीम के नए कप्तान होंगे. हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई.

मजबूती: टीम ने इस बार अपनी बल्लेबाजी को मजबूत किया है. इसके अलावा स्पिन विभाग में दो अनुभवी खिलाड़ी हैं. युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बरार इसकी जिम्मेदारी संभालेंगे. श्रेयस अय्यर, दिल्ली के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या, नेहल वढेरा, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, जोश इंगलिश, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं.

कमजोरी: अर्शदीप सिंह के अलावा टीम के पास अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज नहीं है. न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और मार्को यानसेन पर काफी दबाव होगा.

पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम: नेहाल वढेरा, हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, पिला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिश, शशांक सिंह, सूर्यांश शेज, हरप्रीत बरार, मार्को यान्सन, आरोन हार्डी, अजमतुल्लाह उमरजई प्रियांश आर्या, प्रवीण दुबे, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, यश ठाकुर, विजयकुमार वैशाक, कुलदीप सेन, शैवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, लॉकी फर्ग्यूसन.

6/10

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम को मजबूत किया है. पिछले सीजन में वेंकटेश अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया था. श्रेयस अय्यर के जाने के बाद वेंकटेश अय्यर टीम के नए कप्तान हो सकते हैं. केकेआर ने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकांश खिलाड़ियों को बरकरार रखा है.

मजबूती: केकेआर के पास खिलाड़ियों का एक मजबूत कोर ग्रुप है. शानदार स्पिन-गेंदबाजी कोर (वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और मयंक मार्कंडे), ऑलराउंडर की भरमार (आंद्रे रसेल, नरेन, रमनदीप सिंह, रोवमैन पॉवेल, मोईन अली), बेहतरीन खरीद अंगकृष रघुवंशी, क्विंटन डिकॉक और भारत के अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे इस टीम के मजबूती हैं.

कमजोरी: कप्तानी के लिए स्पष्ट विकल्प की कमी. टीम को अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी या वेंकटेश अय्यर जैसे युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाने पर विचार करना होगा.

कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की पूरी टीम: रिंकू सिंह, अंगकृष्ण रघुवंशी, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डि कॉक, रहमनुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, मोईन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, एनरिक नॉर्खिया, स्पेंसर जॉनसन.

7/10

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन के अपने मुख्य खिलाड़ियों को बरकरार रखकर एक मजबूत टीम बनाने की कोशिश की है. अभिषेक शर्मा, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, नीतीश रेड्डी और हेनरिच क्लासेन को टीम में बरकरार रखा गया है. टीम ने ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और एडम जंपा जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. 

मजबूती: विस्फोटक शीर्ष क्रम (अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन), शानदार मिडिल ऑर्डर और फिनिशर (नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर) इस टीम की मजबूत है. राहुल चाहर और एडम जंपा के होने से टीम की स्पिन गेंदबाजी मजबूत है. 

कमजोरी: फ्रेंचाइजी के पास उसके लिए लंबे समय तक खेलने वाले दो खतरनाक तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन इस बार टीम के साथ नहीं हैं. मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल आए हैं, लेकिन शमी फिटनेस लगातार संदेह के घेरे में है. वहीं, हर्षल में निरंतरता की कमी है.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम: अभिनव मनोहर, अथर्व तायडे, सचिन बेबी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन, पैट कमिंस, नितीश रेड्डी, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ब्रेडन कार्स, कामिंदु मेंडिस, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, जयदेव उनादकट, सिमरजीत सिंह, जीशान अंशारी, मोहम्मद शमी, एडम जाम्पा, ईशान मलिंगा.

8/10

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में कुछ बदलाव किए हैं. विराट कोहली, यश दयाल और रजत पाटीदार को टीम में बरकरार रखा गया है. जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल करके तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने की कोशिश की गई है. लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल और फिलिप साल्ट जैसे इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर टीम को उम्मीदें हैं. विराट कोहली एक बार फिर टीम की कप्तानी कर सकते हैं.

मजबूती: एक नया लेकिन अच्छा दिखने वाला खतरनाक शीर्ष क्रम (विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार, जैकब बेथेल) इस टीम की सबसे मजबूत है. मिडिल ऑर्डर में लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा और क्रुणाल पांड्या जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. तेज गेंदबाजी में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का बढ़िया मिश्रण है. भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड को साथ देने के लिए रसिख डार और यश दयाल को रखा गया है. 

कमजोरी: टीम में शीर्ष स्पिनरों की कमी है. सुयश शर्मा और स्वप्निल सिंह ही दो स्पिनर्स हैं. गेंदबाजी विभाग में बैक-अप विकल्पों की कमी है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की टीम: विराट कोहली, रजत पाटीदार, स्वास्तिक चिकारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, फिलिप साल्ट, स्वाप्निल सिंह, जेकब बेथल, रोमारियो शेफर्ड, लियाम लिविंगस्टन, क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, मनोज भांडागे, यश दयाल, लुंगी एंगीडी, रसीख दर सलाम, सुयश शर्मा, नुवन थुसारा, मोहित राठी, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, अभिनन्दन सिंह.

9/10

गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस ने नीलामी में कई तेज गेंदबाजों को खरीदकर अपनी गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत बनाया है. कगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाजों से टीम की गेंदबाजी पहले से ज्यादा बेहतर हो गई. जोस बटलर के आने से टीम के शीर्ष क्रम को मजबूती मिलेगी. राहुल तेवतिया और शाहरुख खान पर मध्यक्रम की जिम्मेदारी होगी.

मजबूती: टीम की फास्ट बॉलिंग कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, गेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा और अरशद खान के होने से काफी मजबूत है. स्पिनरों में राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर और साई किशोर जैसे अनुभवी स्पिनर्स हैं. ओपनिंग जोड़ी तो सबसे शानदार है. शुभमन गिल और जोस बटलर किसी भी टीम की बखिया उधेड़ सकते हैं. इसके अलावा टीम के पास राहुल तेवतिया, शाहरुख खान और शेरफेन रदरफोर्ड के रूप में तीन अच्छे फिनिशर हैं.

कमजोरी: टीम की इकलौती कमजोरी शुभमन गिल की कप्तानी है. वह पिछले सीजन में भी अहम मौकों पर फेल हुए थे. अब देखना है कि इस बार वह कैसी कप्तानी करते हैं. कप्तान के रूप में आईपीएल में यह उनका दूसरा सीजन होगा.

गुजरात टाइटंस (GT) की टीम: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, कुमार कुशार्ग, अनुज रावत, जॉस बटलर, राशिद खान, राहुल तेवतिया, शाहरुख खा, निशांत सिंधु, रविश्रीनिवासन साई किशोर, जेराल्ड कोइट्जे, जयंत यादव, अर्शद खान, करीम जन्नत, शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, मानव सूथर, गुरनूर बरार, ईशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.

10/10

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने पुराने खिलाड़ियों को बरकरार रखने पर ध्यान केंद्रित किया है. नूर अहमद और रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी स्पिनरों को टीम में शामिल किया गया है. तेज गेंदबाजी विभाग थोड़ा कमजोर लग रहा है. नाथन एलिस और खलील अहमद पर काफी दबाव होगा.

मजबूती: CSK के पास एक मजबूत कोर ग्रुप है. एक शानदार स्पिन-गेंदबाजी इकाई (नूर अहमद, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा) है. अंशुल कंबोज, गुरजपनीत सिंह जैसे युवा तेज गेंदबाज सनसनी मचा सकते हैं. टीम के पास विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी और श्रेयस गोपाल जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. 

कमजोरी: फिनिशर की भूमिका के लिए बैक-अप विकल्पों की कमी. वह आखिरी ओवरों के लिए महेंद्र सिंह धोनी पर ज्यादा निर्भर हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम: ऋतुराज गायकवाड़, शेख रसीद, आंद्रे सिद्धार्थ, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, एमएस धोनी, वंश बेदी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज, रचिन रवींद्र, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन, मथीशा पथिराना, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नेथन एलिस, गुरजनपीत सिंह, नूर अहमद, खलील अहमद.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link